जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. यूपी सरकार के एक मंत्री हैं उपेन्द्र तिवारी. युवा कल्याण विभाग के मुखिया हैं. इन्हें लगता है कि यूपी में पेट्रोल और डीज़ल के दाम अभी बहुत कम हैं. वह यहीं पर नहीं रुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफों की माला जपते हुए न जाने क्या-क्या बताते चले गए.
उपेन्द्र तिवारी उरई में आज़ादी के 75वें साल में चल रहे अमृत महोत्सव में शामिल होने गए थे. इस समारोह में पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ी कीमतों का ज़िक्र छिड़ गया तो कीमतों को वाजिब बताने के चक्कर में वह अजीब-ओ-गरीब तथ्य पेश करने में जुट गए.
मंत्री जी बोले कहाँ बहुत ज्यादा हैं पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें. मुट्ठी भर लोग ही तो चार पहिया वाहन से चलते हैं.95 फीसदी लोगों को तो पेट्रोल की ज़रूरत ही नहीं होती. उन्होंने कहा कि महंगाई का रोना रोने वाले 2014 से पहले का आंकड़ा निकालें और प्रति व्यक्ति की आय से उसकी तुलना करें. यूपी में सबकी आय दोगुनी हो चुकी है. आप प्रति व्यक्ति की आय से पेट्रोल-डीज़ल के दाम की तुलना करें तो अभी भी इसकी कीमत बहुत कम है.
यह भी पढ़ें : विश्व स्तरीय मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक का हब बनेगा नोएडा
यह भी पढ़ें : महंत नरेन्द्र गिरी के वकील ने सीबीआई को बताई ऐसी बात कि…
यह भी पढ़ें : राकेश टिकैत ने बताया किसान आन्दोलन का नया ठिकाना
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि सरकार ने सौ करोड़ लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी. मुफ्त में दवाई, मुफ्त में पढ़ाई और मुफ्त में सिंचाई की व्यवस्था कर दी. कोरोना का पूरा इलाज फ्री में किया. घर-घर मुफ्त में दवाइयाँ बांटीं. विपक्ष मुद्दा विहीन है इसी लिए महंगाई का झूठा आरोप लगा रहा है.