Monday - 28 October 2024 - 5:36 PM

मोहसिन रजा की इस अनूठी पहल से खिलाड़ियों का होगा भला

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहसिन रजा पूर्व रणजी क्रिकेटर है। अब उन्होंने अनूठी पहल करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) की बी डिवीजन की टीम लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) को अगले तीन साल के लिए गोद लेने की घोषणा कर दी है।

इसके तहत अकादमी 30 खिलाड़ियों का बैच तैयार करेगी जिनके क्रिकेट के हुनर को निखारने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहसिन रजा खर्चा वहन करेंगे और उन्हें खेल की हर सुविधा प्रदान करेंगे।

इसके तहत वो टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले अकादमी के इन खिलाड़ियों को ईनामी धनराशि देने, आर्थिक रूप से कमज़ोर खिलाड़ियों को कपड़े, सामान, क्रिकेट किट, खेल के उपयोग हेतु सामग्री देंगे। वहीं कोई खिलाड़ी किसी गंभीर बीमारी या दुर्घटना का शिकार होता है तो उनके इलाज में भी वो आर्थिक सहायता देंगे।

मंत्री मोहसिन रज़ा के क्रिकेट खेलने की शुरूआत लखनऊ से हुई थी। उन्होंने अपनी इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) वरिष्ठ खिलाड़ियों का एक पैनल तैयार बनाएगा।

वह पैनल प्रतिभावान लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों का चयन करेगा। हालांकि अकादमी अधिकतम 30 खिलाड़ियों का प्रायोजन करेगी।

आर्थिक रूप से कमज़ोर इन सभी चयनित खिलाड़ियों को क्रिकेट खेल से जुड़ी सभी सामग्री (प्रमुख रूप से क्रिकेट किट, खिलाड़ियों के कपड़े इत्यादि सामग्री) को पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रज़ा अपने स्तर से निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे।

इन सभी चयनित खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु दिये जानी वाली पफीस का भुगतान और चयनित खिलाड़ियों की मैच फ़ीस का भुगतान भी मोहसिन रज़ा करेंगे।

मोहसिन रजा ने बताया कि लखनऊ क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी जो किसी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते है। उनको प्रोत्साहन के तौर पर विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

इनमें न्यूनतम 5 विकेट लेने या 100 रन बनाने पर 2100-2100 रूपए नगद पुरस्कार, मैन ऑफ द मैच बनने पर 2500 रूपए और मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 5000 रूपए का नगद पुरस्कार भी वह प्रदान करेंगे।

वहीं आर्थिक रूप से कमज़ोर खिलाड़ियों को क्लब ट्रांसफर के लिए भुगतान की जाने वाली निकासी शुल्क (क्लीेरेंस फीस) भी मंत्री मोहसिन रज़ा की ओर से दिया जाएगा। इसके साथ लखनऊ क्रिकेट अकादमी को राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षक भी मंत्री मोहसिन रजा उपलब्ध कराएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com