Monday - 28 October 2024 - 9:12 PM

इस बार 17 सितंबर होगा बेहद खास, जानें क्या है वजह

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्‍ली. आगामी 18 से 22 सितंबर के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने संसद भवन में एक विशेष सत्र को बुलाया है. इस पांच दिवसीय सत्र से एक दिन पहले यानी 17 सितंबर को नई संसद भवन के गजद्वार पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा चेयरमैन और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नई संसद के गजद्वार पर तिरंगा झंडा फहराएंगे.

बता दें कि 17 सितंबर को ही पीएम नरेंद्र मादी का जन्‍मदिन भी है. संसद के विशेष सत्र के दौरान 19 सितंबर को पुरानी संसद भवन से नई संसद भवन में शिफ्टिंग का कार्यक्रम होगा. इस दौरान पीएम मोदी भी वहां मौजूद रह सकते हैं.

सचिवालय कर्मचारियों का ड्रेस कोड बदला

इसी बीच नई संसद में कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है. इस ड्रेस कोड के तहत लोकसभा और राज्‍यसभा सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारी अब खाकी रंग की पैंट पहनेंगे. उन्‍हें अब बंद गले का सूट नहीं पहनना होगा. इसके स्‍थान पर मैजेंटा व गहरे गुलाबी रंग की नेहरु जैकेट संसद के कर्मचारी पहने नजर आएंगे. कर्मचारियों की शर्ट गहरी गुलाबी रंग की होगी, जिनपर कमल का निशाना भी बना होगा.

नए सत्र का आखिर मकसद किया

हालाकि पांच दिवसीय संसद के नए सत्र को लेकर अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि आखिर मकसद किया है. ऐसे कौन से बिल हैं, जो इस सत्र के दौरान पेश किए जाएंगे. माना जा रहा है कि संसद का विशेष सत्र होने के चलते केंद्र सरकार इसमें कुछ विशेष बिल ला सकती है. कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एक देश एक चुनाव का बिल इस सत्र में ही लाया जा सकता है. हालांकि इसपर आधिकरिक तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. देश को इंदिया की जगह भारत का प्रयोग करने को लेकर भी चर्चा हो सकता है. इस सत्र को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com