जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार एक सप्ताह पहले मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों के साथ अपने विचारों को साझा करने जा रहे हैं। पीएम ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका का दौरा करने जा रहा है।
इस वजह से उन्होंने अपना कार्यक्रम इस बार हर महीने के आखिरी रविवार के बजाये आज यानी 18 जून को आयोजित किया जा रहा है।
पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की यह 102वां एपिसोड है। पीएम मोदी ने 13 जून को ही ट्वीट कर जानकारी दी थी कि इस बार 18 जून 2023 को मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।
उन्होंने कार्यक्रम के लिए देश के नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए थे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया था- आपके सुझाव पाकर हमेशा खुशी होती है। नमो (NaMo) ऐप या MyGov पर अपनी राय साझा करें अथवा 1800-11-7800 डायल करके अपना संदेश रिकॉर्ड करें।