जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं कोरोना की दूसरी लहर में लोगों की जिंदगी लगातार खत्म हो रही है। दूसरी ओर राजनीतिक दल के नेता भी कोरोना को लेकर अपनी अजीब राय रखने से भी चूक रहे हैं।
दरअसल उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना को लेकर जो बयान दिया है वो काफी अजीबो-गरीब लग रहा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस एक जीवित जीव है, जिसे जीने का अधिकार है।
उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। आलम तो यह है कि उनके इस बयान के बाद रावत सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हुए।
ये भी पढ़े:यूपी में ब्लैक फंगस की दहशत बढ़ी, जानें क्या है इसके लक्षण
ये भी पढ़े:पत्रकारों और उनके परिजनों का काेरोना इलाज कराएगी शिवराज सरकार
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह बात एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कही है। उन्होंने कहा है कि दार्शनिक नजरिये से देखा जाए तो, कोरोनावायरस भी एक जीवित जीव है. बाकी लोगों की तरह इसे भी जीने का अधिकार है, लेकिन हम (मनुष्य) खुद को सबसे बुद्धिमान समझते हैं और इसे खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए वह (वायरस) लगातार खुद को बदल रहा है।
View this post on Instagram
ट्विटर पर एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, कि इस वायरस जीव को सेंट्रल विस्टा में आश्रय दिया जाना चाहिए। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन राजनीतिक दल के नेताओं की कोरोना को लेकर बेहद अजीबो-गरीब राय भी लोगों को हैरान कर रही है।
ये भी पढ़े:धीमी पड़ने लगी कोरोना की रफ्तार, एक दिन में आए इतने नए केस
ये भी पढ़े: पेट्रोल- डीजल के दाम फिर तोड़ रहे रिकॉर्ड, कीमतों में भारी उछाल
ये भी पढ़े:PM मोदी ने किसानों को दी सौगात, खाते में पहुंचाए 2000 रुपये