Sunday - 27 October 2024 - 5:34 PM

पटना को क्लीन सिटी बनाने के लिए उठाया गया यह कदम

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छता की रैंकिंग में अच्छा स्थान दिलाने के लिए पटना नगर निगम ने एक नया कदम उठाया है. राजधानी के नागरिकों को जागरूक करना इस दिशा में उठाया जाने वाला पहला कदम होगा. इसके लिए कुछ हम करें कुछ आप का स्लोगन दिया गया है.

पटना नगर निगम ने एक स्वच्छता एप तैयार करवाया है. अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड करने वाले को पटना में बनी36 पार्किंग स्थलों में बगैर शुल्क के वाहन पार्क करने की सुविधा मिलेगी.

पटना नगर निगम स्थायी समिति की 55 वीं मीटिंग में मेयर सीता साहू, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर और डिप्टी मेयर ने इस योजना का एलान किया. पटना को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी पोजीशन पर लाने के लिए कई कार्य योजनायें तैयार की गई हैं.

नगर आयुक्त ने बताया कि राजधानी को साफ़ सुथरा बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. नगर निगम के कर्मचारी दरवाज़े-दरवाज़े जाकर कचरा जमा करेंगे. लोगों को बताया जायेगा कि वह गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखें. सफाई कर्मचारी भी मन लगाकर काम करें इसके लिए सफाई कर्मचारियों और सफाई निरीक्षकों का वेतन भी बढ़ाने का फैसला किया गया है.

उन्होंने बताया कि पटना को क्लीन सिटी ग्रीन सिटी में बदलने की योजना है. बहुत जल्दी 22 एकड़ जमीन पर पौधारोपण किया जायेगा. इसके साथ ही छह नंबरों का एक फोन नम्बर सार्वजनिक किया जायेगा. कहीं भी गंदगी दिखने पर उस नम्बर पर शिकायत की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें : ओवैसी के बाद बबीता फोगाट की कार पर हमला

यह भी पढ़ें : तालिबानी सज़ा का वीडियो बनाती रही भीड़

यह भी पढ़ें : चुनाव में सपा की धार कम करने के लिए बीजेपी चलने वाली है यह दांव

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com