जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजीटल पेमेंट के क्षेत्र में एक ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं जिससे लाभार्थियों को मिलने वाले फायदे ज्यों के त्यों पहुँच सकें. बीच से बिचौलियों की भूमिका ही खत्म हो जाए. प्रधानमन्त्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये ई-वाउचर बेस्ड डिजीटल पेमेंट साल्यूशन e-RUPI लांच करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो e-RUPI लांच करने जा रहे हैं दरअसल वह एक कैशलेस और कांटेक्टलेस तरीका है. इसमें क्यू आर कोड या एसएमएस के ज़रिये लाभार्थी के मोबाइल फोन पर भेजा जाता है. इसके लिए लाभार्थी को वाउचर रिडीम करने के लिए किसी इंटरनेट बैंकिंग, डिजीटल पेमेंट एप या फिर सर्विस प्रोवाइडर की ज़रूरत नहीं होती है. यानि बगैर किसी बिचौलिए की मदद के पैसों का लेनदेन हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के पर्यटकों की कीमती गाड़ी नैनीताल के थाने में खड़ी है क्योंकि…
यह भी पढ़ें : आज़म खां के इस सपने को तोड़ने जा रहा है योगी सरकार का बुल्डोज़र
यह भी पढ़ें : वो जीते जी एक तो नहीं हो पाए मगर ऐसी बारात भी न निकलेगी
यह भी पढ़ें : मौलाना कल्बे जवाद ने DGP के बयान को बताया अबूबक्र बगदादी का बयान
समय पर बगैर बिचौलिए के भुगतान की यह शुरुआत एक क्रांतिकारी कदम भी साबित हो सकता है. इसका मकसद ऑनलाइन पेमेंट को ज्यादा आसान और ज्यादा सुरक्षित बनाना है. इसे नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ मिलकर तैयार किया है.