जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार में चुनाव करीब है। ऐसे में वहां पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नीतीश कुमार को रोकने के लिए लालू लाल तेजस्वी यादव चुनावी दंगल में ताल ठोंक रहे हैं। दूसरी ओर बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश कुमार सत्ता में दोबारा आने का सपना देख रहे हैं लेकिन उनके सपने पर ग्रहण लगाने की तैयारी में है चिराग पासवन।
बिहार में जब से चुनावी बिगुल बजा है तब से चिराग नीतीश के खिलाफ बगावती हो गए है। आलम तो यह है कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश से अलग होकर चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें : कोटा : कोचिंग का हब या आत्महत्याओं का ?
यह भी पढ़ें : हाथरस कांड : कहां चूक गए CM योगी
इस वजह से नीतीश कुमार की परेशानी बढ़ सकती है। उधर बीजेपी अभी तक इस मामले में भले ही चुप्पी साध रखी हो और ज्यादा न बोला हो लेकिन मंगलवार को बीजेपी ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा कदम उठाया है।
दरअसल एनडीए से अलग होने के बाद लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के प्रधानमंत्री मोदी संग तस्वीरें लगाने को लेकर बीजेपी ने चिराग को आगाह किया है। बीजेपी ने चिराग पासवान को पीएम के साथ वाली किसी भी तस्वीरों को इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी की पूरी कोशिश है कि चिराग की पार्टी किसी तरह से भाजपा के साथ का फायदा उठा न ले।
यह भी पढ़ें : ‘पिछले साल खाई थी, इस साल हमें कुएं में ढकेल दिया’
यह भी पढ़ें : पीएफआई पर बीजेपी की ‘राजनीति’
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश पर हमले के दौरान कई बार लोजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी संग की अपनी कई तस्वीरों को साझा किया था। इस पर कई बार जदयू ने भी विरोध जताया था। अब देखना होगा कि चिराग पासवन आगे क्या करते हैं। हालांकि अकेले चुनाव लडऩे का फैसला कितना कारगार होगा ये तो आने वाला वक्त बतायेंगा।