जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से डिजिटल ट्रांजैक्श को खूब बढ़ावा मिला है। कोरोना से बचने के लिए लोग अपनों घरों में कैद रहे हैं। इस वजह से ऑनलाइन पेमेंट का सहारा लिया जा रहा है।
ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इसलिए आपको यह खबर पढऩा बेहद जरूरी है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम को अब 24 घंटे चालू रहेगी।
रिजर्व बैंक के मुताबिक, 14 दिसंबर से यह सुविधा शुरू हो जायेगी। इसके साथ ही भारत उन देशों में शामिल होने वाला है जहां पर यह सुविधा दिन-रात काम करती है। रिजर्व बैंक ने इस सुविधा के बारे में कहा कि RTGS सुविधा 2004 में तीन बैंकों के साथ शुरू की गयी थी।
ये भी पढ़े : पश्चिम बंगाल में नई नहीं है राजनीतिक हिंसा
ये भी पढ़े : क्या राज्यपाल बंगाल में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करने वाले हैं?
ये भी पढ़े : कहीं किसान आंदोलन के चलते गिर न जाए बीजेपी सरकार
अब रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम को अब 24 घंटे चालू रहेगी। 14 दिसंबर को 00:30 बजे यानी मध्य रात्रि 12:30 बजे से RTGS सर्विस 24 घंटे मौजूद होगी।
ये भी पढ़े : दिल्ली दंगे में हिंसा भड़काने के लिए शाह के मंत्रालय को किसने जिम्मेदार ठहराया?
ये भी पढ़े : थायराइड को जड़ से खत्म करना है तो खाएं ये चीजें
ये भी पढ़े : यूपी में धान खरीद की रफ्तार ऐसी ही रही तो किसान औने-पौने में ही धान बेचेंगे
16 साल पहले मार्च 2004 में सिर्फ 3 बैंकों के साथ RTGS सर्विस की शुरुआत हुई थी और अब इस सर्विस के साथ 237 बैंक जुड़ चुके हैं। RTGS के जरिए आप बैंक ब्रांच जाकर या फिर घर बैठे तत्काल पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
क्या है RTGS
RTGS का मतलब है रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम। ‘रियल टाइम’ का मतलब है तुरंत। मतलब जैसे ही आप पैसा ट्रांसफर करें, कुछ ही देर में वह खाते में पहुंच जाए। आरटीजीएस के जरिए जब आप लेनदेन करते हैं तो दूसरे खाते में तुरंत पैसा ट्रांसफर हो जाता है। RTGS के जरिए आप बैंक ब्रांच जाकर या फिर घर बैठे तत्काल पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।