जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 में आरक्षण का मुद्दा लगातार उछाला जा रहा है और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपनी स्थिति साफ कर दी है।
संविधान बदलने का दावा कर कांग्रेस की ओर से आरक्षण को खत्म करने को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस को टारगेट कर रही है।
अब इस पूरे मामले पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (6 अप्रैल) को मध्य प्रदेश के खरगोन में एक रैली के दौरान पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला।
राहुल गांधी के अनुसार भाजपा और नरेंद्र मोदी का अंतिम लक्ष्य वंचितों का आरक्षण छीन उसे 0% करना है, मगर हम 50% आरक्षण सीमा तोड़ कर देश में सामाजिक न्याय कर के दिखाएंगे, यह कांग्रेस की गारंटी है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आपका आरक्षण खत्म करना चाहते हैं।
राहुल गांधी यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा है कि बीजेपी की सरकार बनते ही वे दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से आरक्षण छीन लेंगे।
जहां BJP आरक्षण छीनने की बात कर रही है, वहीं हम आरक्षण से 50% की लिमिट हटाकर उसे बढ़ा देंगे। राहुल गांधी का ये बयान काफी अहम माना जा रहा और इस वजह से बीजेपी लगातार उन पर हमला बोल रही है।
राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है।
इसमें कांग्रेस संविधान की रक्षा कर रही है, जबकि, बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है लेकिन, हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करते रहेंगे। बता दे लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण 7 मई यानी कल होने वाला है।
इस वजह से बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हमला बोला रहे और जुबानी जंग भी खूब तेज हो गई है। वही इंडिया गठबंधन के कई नेता इस वक्त बीजेपी की हर हमले का जवाब दे रहे है।