जुबिली स्पेशल डेस्क
तमिलनाडु में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। इस वजह से वहां पर सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक सुपरस्टार रजनीकांत भी राजनीति में उतरने का फैसला किया है।
कहा जा रहा है कि रजनीकांत की इसकी घोषणा बहुत जल्द कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि रजनीकांत अपनी नई पार्टी बनायेगे जिसका नाम ‘मक्कल सेवई कच्ची,’ होगा।
रजनीकांत की पार्टी का सिंबल ऑटोरिक्शा हो सकता है। बता दें कि रजनीकांत जिस फिल्म से सुपरस्टार बने थे, उस फिल्म में उन्होंने एक ऑटो चालक की ही भूमिका निभाई थी। ये फिल्म थी ‘बाशा’ जो साल 1995 में आई थी।
यह भी पढ़ें : … और झारखंड में इस सरकारी विभाग ने ही ज़ब्त कर ली मालगाड़ी
यह भी पढ़ें : सिन्धु बार्डर पर सज गईं रेहड़ी दुकानें, बिकने लगे गर्म कपड़े
यह भी पढ़ें : कार से सफ़र करेंगे सीएम योगी तो उड़ेंगे लापरवाह अधिकारियों के होश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
‘मक्कल सेवई कच्ची,’ का मतलब होता है ‘जनता सेवा पार्टी। रजनीकांत ने ये ऐलान किया है कि वो 31 दिसंबर को अपनी पार्टी से संबंधित जरूरी घोषणा करेंगे।
रजनीकांत तमिलनाडु चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करते नजर आ सकते हैं। इतना ही नहीं उनकी पार्टी तमिलनाडु विधानसभा की सभी 234 सीटों पर अपना भाग्य अजमा सकती है।