जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पुराने लखनऊ का चौक स्टेडियम जिसका काफी ऐतिहासिक महत्व है और इसे आने वाले समय में जल्द नई पहचान मिलेगी.
इसके लिए शासन स्तर पर योजना को हरी झंडी भी मिल गई है. अब इस स्टेडियम का विकास पीपीपी मॉडल पर होगा और यहाँ दो खेलों के मैदान होंगे. खेल से जुड़े अधिकारियों की माने तो ये उत्तर प्रदेश का पहला स्टेडियम होगा जो पीपीपी मॉडल के दायरे में आयेगा.
वही यहाँ पर एक तो हॉकी की टर्फ बिछाने की की तैयारी है तो दूसरे खेल के बारे में कुछ तय नहीं है लेकिन इस मामले में जल्द फैसला होगा.
रिपोर्ट के अनुसार शासन से हरी झंडी के बाद स्टेडियम का नक्शा तैयार कर जल्द ही टेंडर जारी होगा और निवेशकों को लुभाने के लिए यहां व्यवसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देने की योजना है.
इस बारे में अपर मुख्य सचिव खेल डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि चौक स्टेडियम का मैदान बड़ा है और वहां दो खेलों के मैदान तैयार हो सकते हैं. यहाँ हॉकी टर्फ बिछाने की योजना पर विचार होगा ताकि शहर के अंदर हॉकी खिलाड़ियों को अभ्यास की सुविधा मिल सके। एक अन्य खेल का मैदान भी यहां तैयार हो सकता है। उन्होंने कहा कि चौक स्टेयम के पीपीपी मॉडल पर विकास के लिए खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक जल्द होगी और ऐसे लोगों से सम्पर्क करेंगे जिन्होंने देश में भव्य स्टेडियम निर्मित किये है. डॉ. नवनीत सहगल के अनुसार चौक स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट और एक अन्य मल्टीपरपज हॉल हैं और यहां कई खेलों की सुविधाएं एक साथ मिल सकेंगी।
अपर मुख्य सचिव खेल के अनुसार प्रदेश में खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं की बेहतरी के साथ बेहतर प्रशिक्षकों की भी चर्चा हो रही है. चौक स्टेडियम को पीपीपी मॉडल पर विकास होना है और इसका खाका जल्द तैयार होगा.
इंवेस्टर्स को जोड़ने के लिए आर्थिक लाभ का पहलू भी जरुरी
खेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्टेडियम से निवेशक तभी जुड़ेंगे जब उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा। ऐसे में इस पर गौर करना होगा कि कौन से हिस्से का व्यवसायिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो सकेगा.
उन्हें दी जाने वाली जमीन कितने समय के लिए लीज पर होगी, जिसका वह व्यवसायिक इस्तेमाल कर सकेंगे/ विभागीय अधिकारियों के अनुसार इंवेस्टर्स समिट में खेल में भी निवेश के पहलू पर निवेशको ने विचार किया है.
उधर इस खबर के सामने आने पर चौक स्टेडियम पर खेलने वाले खिलाडिय़ों में खुशी की लहर है. खिलाडिय़ों ने बताया कि सरकार के इस कदम से यहां पर एक अलग खेल माहौल पैदा होगा. इतना ही नहीं नई-नई प्रतिभा सामने आयेंगी.