जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम न सिर्फ क्रिकेट बल्कि अन्य खेलों के लिए जाना जाता है। एक तरह से देखा जाये तो इकाना स्टेडियम अब पूरी तरह से स्पोर्ट्स सिटी के तौर पर अपनी छाप छोड़ता हुआ नजर आ रहा है।
हालांकि लोग इकाना स्टेडियम को क्रिकेट के लिए ज्यादा जानते हैं लेकिन इसके बावजूद अब अन्य खेलों के लिए ये स्टेडियम जाना जायेगा क्योंकि यहां पर टेबल टेनिस, बास्केटबाल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, हंैडबाल जैसे खेलों की सुविधा है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला इस महीने की 29 जनवरी को खेला जायेगा। इसको लेकर इकाना पूरी तरह से तैयार है जबकि इसके आलावा इकाना में आईपीएल के साथ-साथ विश्व कप के मुकाबले खेले जा सकते हैं लेकिन उससे पहले टेनिस की बड़ी प्रतियोगिता की मेजबान उत्तर प्रदेश कर सकता है।
इकाना स्टेडियम से मिली जानकारी के अनुसार इकाना स्टेडियम लखनऊ को इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) मेंस फ्यूचर्स टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। 25 हजार अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 20.50 लाख रुपये) की कुल इनामी राशि वाली प्रतियोगिता 17 से 26 मार्च तक इकाना स्पोर्ट्स सिटी के नवनिर्मित टेनिस कोर्ट में आयोजित होगी। इसकी तैयारी में इकाना स्टेडियम जुट गया है।
इसके साथ क्रिकेट और टेनिस के आलावा करीब एक दर्जन से ज्यादा खेलों की सुविधा यहां पर है। शहीद पथ के किनारे 71 एकड़ पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है। इकाना स्टेडियम में 50 हजार दर्शकों के बैठने की पूरी सुविधा है।
उसके बगल मेंपवेलियन समेत एक क्रिकेट ग्राउण्ड है। एक मल्टीपरपज हॉल है। इसमेंस्क्वैश के 10 कोर्ट के अलावा टेबल टेनिस, बास्केटबाल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, हैण्डबाल जैसेखेलों की सुविधा है। इसके अलावा 10 कोर्ट वाला लॉन टेनिस का काम्पलेक्स है।
फुटबॉल का मैदान है। बालक व बालिकाओं के लिए हॉस्टल है। अतिथि गृहगृ है। साथ ही हर खेल की अकादमी भी है। लोगों नेइकाना स्पोर्ट्स सिटी की सुविधाओं को सराहा है। उसेविश्व स्तरीय माना है।
यह अपनेआप में बेहद खास अनुभव है। दरअसल, यहां सालों से इकाना स्पोर्ट्स सिटी का काम निर्माणाधीन है, जहां क्रिकेट अकादमी के अलावा अन्य खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी। यहां खिलाडय़िों के रहने के अलावा प्रशिक्षकों के लिए फ्लैट तैयार किए गए हैं ताकि यहीं रहकर बेहतर ट्रेनिंग की जा सके।
उम्मीद की जा रही है कि इस साल अंत तक यहां पर इंडोर हाल,अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार हो जाएगा। स्टेडियम प्रबंधन की माने तो इकाना स्पोर्ट्स सिटी देश में खेलों की सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग अकादमियों से बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि यूपी का खेल भविष्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर बनाया जा सके।
स्टेडियम के निदेशक उदय सिन्हा बताते हैं कि “इकाना स्पोर्ट्स सिटी का सबसे बड़ा उद्देश्य यही है कि लखनऊ में खेलों का विकास हो। केवल क्रिकेट ही नहीं अन्य खेलों को भी हम हर हाल में बढ़ावा देंगे। इकाना के एमडी उदय सिन्हा ने कहा, कि हमारे यहां का ड्रेनेज सिस्टम विश्व स्तर का है। 24 घंटे की बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर ग्राउंड से निकल जाएगा। इसके अलावा मैच भी खेलने लायक भी होगा।
2016 में हुआ था इकाना का उद्धाटन
इकाना क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 2016 में हुआ था। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले इंटरनेशनल मैच की मेजबानी 6 नवंबर 2018 को की गई थी। तब यहां ञ्ज-20 मैच खेला गया था।
इसके साथ इकाना स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने वाला भारत का 52वां स्टेडियम बना था। यह दुनिया के सबसे अच्छे स्टेडियम में एक है। यहां करीब 40 हजार दर्शक एक साथ मैच देख सकेंगे।
उपलब्ध सुविधाएं
- इनडोर मल्टी स्पोर्ट स्टेडियम
- रनिंग ट्रैक
- मल्टी स्पोर्ट आउटडोर
- होटल
- शॉपिंग मॉल
- शिक्षा और चिकित्सा की सुविधा
- 32 कॉरपोरेट बॉक्स
- 4 प्लेटिनम बॉक्स
- डायरेक्टर लॉन
- डाइनिंग हॉल
- कॉन्फ्रेंस हॉल
- रेस्ट रूम के साथ वीवीआईपी
- वीआईपी
- लाउंज पुनर्वास केंद्र मीडिया गैलरी
- कमेंट्री बॉक्स
- अंपायर लाउंज
- सभी सुविधाओं के साथ प्लेयर्सपवेलियन
- औषधालय
- फिजियोथेरेपी क्षेत