जुबिली न्यूज डेस्क
कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी से सियासी हलचल मच गई है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने जहां इस टिप्पणी के खिलाफ मोर्चा खोला है, वहीं बीजेपी ने भी कामरा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने पर एक पैरोडी गीत तैयार किया। हालांकि, उन्होंने शिंदे का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिसे पहले उद्धव ठाकरे गुट शिंदे के खिलाफ आरोपित करता रहा है। इस पर शिवसेना ने उनके कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की और कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कुणाल कामरा का बयान
कुणाल कामरा ने अपने बयान में कहा कि, “जज के आदेश में जो लिखा है, उसके बारे में बात करनी पड़ेगी। महाराष्ट्र चुनाव में जो हुआ है, उस पर चर्चा करना जरूरी है।” इसके बाद उन्होंने अपने शो में कहा, “शिवसेना बीजेपी से बाहर हो गई, फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर हो गई। एनसीपी-एनसीपी से बाहर हो गई। एक वोटर को नौ बटन दे दिए गए, सब कंफ्यूज हो गए।” इस पर उन्होंने म्यूजिक की धुन पर एक गीत भी प्रस्तुत किया।
पैरोडी गीत में क्या कहा?
कुणाल कामरा ने अपने पैरोडी गीत में महाराष्ट्र की राजनीति पर व्यंग्य करते हुए कहा:
“ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय…
एक झलक दिखलाए, कभी गुवाहाटी में छिप जाए…
मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए…
मंत्री नहीं वो दलबदलू है, और क्या कहा जाए…
जिस थाली में खाए, उसमें ही छेद कर जाए…
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए…
तीर कमान मिला है इसको, बाप मेरा ये चाहे…”
यह गीत शिंदे पर सीधा कटाक्ष था, क्योंकि एकनाथ शिंदे पहले ठाणे में रिक्शा चलाते थे। इस व्यंग्यात्मक टिप्पणी पर शिवसेना के कार्यकर्ता गुस्से में आ गए, और उन्होंने कुणाल कामरा के शो में तोड़फोड़ की।
सियासी प्रतिक्रियाएँ
शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुणाल कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जबकि बीजेपी ने भी कामरा के खिलाफ और कठोर कदम उठाने की अपील की है।
निलेश राणे
कॉमेडियन कुणाल कामरा की ओर से महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी पर शिवसेना विधायक निलेश राणे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा है कि कुणाल कामरा जहां दिखेगा वहीं पीट देंगे।
ये भी पढ़ें-गोमती के संरक्षण के लिए लखनऊ कनेक्शन-वर्ल्डवाइड परिवार के बढ़ते कदम
परिवहन मंत्री भी दर्ज कराएंगे शिकायत
कुणाल कामरा की ओर से की गई टिप्पणी के मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक शिवसेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ खार पुलिस स्टेशन पहुंचेंगे।