जुबिली न्यूज डेस्क
पंजाबी सिनेमा का रॉकस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसके तहत वो देश और विदेश में कॉन्सर्ट करते नजर आ रहे हैं. सिंगर ने दिल्ली और जयपुर के बाद अब कोलकाता में एक ग्रैंड शो किया था. जिसमें हजारों फैंस की भीड़ उन्हें सुनने पहुंची थी. इसी बीच बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर इला अरुण ने दिलजीत के कंसर्ट पर निशाना साधा और कहा कि वहां पर कोई गाना सुनने नहीं जाता.
सिंगर इला अरुण किसी पहचान की मोहताज नहीं है. हर कोई उनकी जादुई आवाज का दीवाना है. हाल ही में सिंगर में दिलजीत दोसांझ के एक कंसर्ट में शामिल हुई थी. जिसके बाद उन्होंने सिंगर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया.
दरअसल इला अरुण ने हाल ही में साहित्य उत्सव में हिस्सा लिया था. जहां उन्होंने दिलजीत दोसांझ को लेकर भी खुलकर बात की. सिंगर ने कहा कि, ‘वो बहुत अच्छा गाते हैं. हालांकि, मैं उससे पूछना चाहूंगी कि क्या वाकई में लोग उन्हें सुन रहे हैं क्योंकि उसके कॉन्सर्ट में लोग खूब शराब पी रहे हैं. लखनऊ के बाद यही चीजें मैंने जयपुर में भी देखी थी. मैं चार-पांच किलोमीटर लंबे जाम में फंसी थी. देखा कि हमारे नौजवान अपने होश में नहीं थे.’
वो बस शराब पीने और मनोरंजन करने वहां जा रहे हैं
इला अरुण ने आगे कहा कि, ‘मैंने वहां अपना चेहरा छुपा लिया क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि लोग मुझे पहचानें. लगता ही नहीं लोग कॉन्सर्ट में गाने सुनने जा रहे हैं, वो बस शराब पीने और मनोरंजन करने वहां जा रहे हैं. गाने की रिदम और लय में इतनी ताकत होती है कि वो आपको झुमा देती है, उसके लिए शराब पीने की जरूरत नहीं. मैं भी युवाओं के लिए गाती हूं, जिस पर लोग थिरकते हैं. मैं लोकगीत, लोक कलाओं, चूड़ी-बिंदी की बात करती हूं.’