स्पेशल डेस्क
लखनऊ। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा ने एक ड्राइवर ने अपने मालिक को ही चूना लगा दिया है। दरअसल इस ड्राइवर ने अपनी प्रेमिका को घुमाने के लिए अपने डॉक्टर मालिक की कार लेकर फरार हो गया।
पूरी घटना नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा जेपी अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग (किडनी से संबंधित बीमारी देखने वाले) में कार्यरत डॉ. मनीष महाजन के साथ हुआ है। पीडि़त डॉक्टर अपने साथ हुई इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि उसके ड्राइवर अक्षय राघव 6 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा स्थित आवास से उन्हें लेकर अस्पताल गया और उसके बाद ड्राइवर से गाड़ी को पार्किंग में खड़ी करने के लिए कहा गया और उसके बाद वह अपने अस्पताल चले गए लेकिन शाम को कार पार्किंग में गाड़ी नहीं थी।
इसके बाद डॉक्टर ने ड्राइवर को फोन किया और जानकारी लेनी चाहिए तो ड्राइवर ने बहाना बनाकर फोन काट दिया। इतना ही नहीं उसने अपना मोबाइल फोन भी ऑफ कर दिया। इसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा तो थाना एक्सप्रेसवे इलाके में यमुना पुश्ता रोड पर जेपी कट के पास वाहन चेकिंग के दौरान ड्राइवर को पुलिस ने दबोच लिया गया और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर अक्षय नशे में था और अपनी प्रेमिका के लिए गाड़ी चुरायी थी। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है।