जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. शिमला के दो गाँवों करासा और नावर खलावन के बीच पिछले 200 साल से दुश्मनी चली आ रही थी. इन दोनों गाँवों के लोग आपस में कोई रिश्ता नहीं रखते थे. यह दुश्मनी अचानक से प्यार के रिश्ते में बदल गई है. पहाड़ी गायक और हाईकोर्ट में वकील चिराग और बंगलुरु व चंडीगढ़ की बड़ी कम्पनियों में एचआर एक्जीक्यूटिव रह चुकी विदुषी सुंटा के बीच हुए शादी के रिश्ते ने दोनों गाँवों के बीच एक बार फिर दोस्ती की हवा बहा दी है.
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के इन दोनों गाँवों में 200 साल से आपस में किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं था. एक गाँव का व्यक्ति दूसरे गाँव के व्यक्ति से कोई ताल्लुक नहीं रखता था. पहाड़ी गायक चिराग ज्योति मजटा की विदुषी के साथ दोस्ती हुई, यह दोस्ती प्यार में बदल गई और 22 जुलाई को दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया. दोनों गाँवों के बीच हालांकि 200 साल से कोई रिश्ता नहीं था लेकिन चिराग और विदुषी की दोस्ती पांच साल से चल रही थी.
यह भी पढ़ें : जल है तो कल है
यह भी पढ़ें : दिल्ली से काशी तक बुलेट ट्रेन दौड़ाने की तैयारी
यह भी पढ़ें : नोएडा के बाद अब गोरखपुर बना निवेशकों का नया डेस्टिनेशन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फूलन देवी के बहाने से…
जानकारी के अनुसार इन दोनों गाँवों के बीच 200 साल पहले राजाओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. इस संघर्ष में बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई थीं. इसके बाद पीढ़ियां गुज़र गईं लेकिन दोनों गाँवों के बीच दोबारा से रिश्ता नहीं जुड़ पाया. इस शादी के रिश्ते ने दोनों गाँवों को फिर से एक कर दिया है. इससे दोनों तरफ खुशी की लहर है.