जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. जहां बिजली नहीं है वहां बचे हुए खाने को बचाकर रख पाना संभव नहीं था लेकिन अब इस समस्या से बहुत जल्द निजात मिलने वाली है. अफ्रीका की युम्मा नाम की एक कम्पनी ने एक ऐसा फ्रिज तैयार कर दिया है जो बगैर बिजली अपनी सेवायें देने के लिए तैयार है.
युम्मा ने सोलर पॉवर से चलने वाला फ्रिज तैयार किया है. कम्पनी ने यह फ्रिज छोटे व्यवसायियों की दिक्कतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. कम्पनी ने यह फ्रिज विशेष रूप से दवा व्यवसायियों की सुविधा के लिए तैयार किया है ताकि वह अपनी उन दवाओं को भी रख सकें जिनके लिए रेफ्रीजरेटर ज़रूरी होता है.
युम्मा ने जो सोलर फ्रिज तैयार किया है इसे एक छोटे सोलर पैनल और छोटी बैटरी के ज़रिये चलाया जाता है. यह बैटरी धूप से चार्ज होने के बाद डेढ़ दिन तक चलाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें : प्राइवेट होने वाले सरकारी बैंकों में सरकार का नहीं होगा दखल!
यह भी पढ़ें : ‘रोटी वाली अम्मा’ को क्यों है मदद की दरकार
यह भी पढ़ें : कमलनाथ का ये बयान कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकता है !
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कमलनाथ के आइटम से क्यों कुम्हलाने लगा कमल
यह सोलर रेफ्रीजरेटर किस्तों पर भी उपलब्ध होगा. इस फ्रिज को खरीदने वाले के लिए कम्पनी ग्राहक की छत पर सोलर पैनल भी इंस्टाल करती है. दो साल में ग्राहक अपनी किस्तें पूरी कर देगा तो सोलर पैनल और रेफ्रीजरेटर ग्राहक का हो जायेगा.