जुबिली स्पेशल डेस्क
13 साल के वैभव सूर्यवंशी ये नाम शायद अभी बहुत कम लोगों ने सुना हो लेकिन बिहार का ये लाल क्रिकेट के फलक पर चमकने को तैयार है।
जूनियर स्तर पर अपनी छाप छेडऩे वाले वैभव सूर्यवंशी बहुत जल्द इंटरनेशनल लेवल पर अपनी अलग पहचान बना सकते हैं और उन्होंने इसके लिए अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। बिहार के लिए पांच रणजी ट्ऱॉफी मैच खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवायेंगे।
संयुक्त अरब अमीरात में दो दिनी इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन बिहार के लिए खेलने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया और वह टूर्नामेंट के करीब 16 साल के इतिहास में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। इतना ही नहीं राजस्थान ने दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए 1.10 करोड़ रुपये में इस बाल खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।
ऐसे में किसी भी 13 साल के खिलाड़ी के लिए आईपीएल में इतनी बड़ी रकम हासिल एक बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी में युवराज का अक्स दिख रहा है।
ऑफ साइट में जिस अंदाज में शॉट लगातार उससे युवी की याद ताजा हो जाती है। जूनियर क्रिकेट में जिन धमाकेदार पारियों की बदौलत उन्हें टीम में जगह मिली, वैसा असर शुरुआती मैचों में नहीं दिखा। पांच मैचों में वैभ 10 के औसत से केवल सौ ही रन बना सके है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 का रहा है।
भारतीय अंडर-19 टीम और ऑस्ट्रेलिया जूनियर के बीच चेन्नई में 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक चार दिनी अनाफिशियल टेस्ट मैच खेला गया था। इस मुकाबले में वैभव ने पारी की शुरुआत करते हुए मेहमान टीम का बैंड बजा दिया. वैभव ने तब 62 गेंदों पर 14 चौकों और 4 छक्कों से 104 रन की पारी खेली।
अब उनकी प्रतिभा को देखकर आईपीएल में उनको इंट्री मिल गई है। आने वाले दिनों में वो अगर इसी तरह से खेलते रहे तो टीम इंडिया के लिए उनके दरवाजा खुल सकता है।
Watch 13 year old vaibhav suryavanshi's quick fire 82 runs against Australia u19
RR picks him for 1.10 Cr pic.twitter.com/7mMvKHtbvv
— ICT Fan (@Delphy06) November 25, 2024