Sunday - 27 October 2024 - 9:26 PM

चश्मा उतरवा देगा यह नुस्खा, महीने में दिखेगा फर्क

न्यूज़ डेस्क

मोबाइल का अधिक यूज, गलत डाइट, घंटो तक एक ही काम पर लगे रहना, नींद पूरी न लेने, सारा दिन टीवी पर नजरे गड़ाएं रखना। आजकल लाइफस्टाइल इतना बिगड़ गया है कि जो प्रॉब्लम्स पहले उम्रदराज होने पर दिखती ती थी वो अब जवानी में ही हो रही है।

अब आंखों की ही बात कर लो, छोटे- छोटे बच्चे चश्मे लगाए फिर रहे हैं। ऐसा आजकल की गलत जीवनशैली की वजह से ही होता है। वहीं कहीं ना कहीं इसका कारण पोषक तत्वों की कमी भी है। आज हम आपको कुछ छोटे- छोटे टिप्स बताएंगे, जिससे आंखों की रोशनी भी तेज होगी और इससे जुड़ी अन्य समस्याएं भी।

ये भी पढ़े: जंगल में मिला प्लेन, दरवाजा खोलते ही हैरान हो गए लोग …

बिना कुल्ला किए मुंह की लार आंखों में काजल की तरह लगाएं। आंवले के पानी या गुलाबजल से आंखें धोने से आंखें स्वस्थ रहती हैं। साथ ही आंवले का मुरब्बा बनाने का दिन में 2 बार खाएं। इससे आंखों की रोशनी बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

 

रोज रात को सोने से पहले अपने पैरों के तलवों की सरसों के तेल से मालिश करें। इससे आंखे हैल्दी रहती है साथ ही उनकी रोशनी बरकरार रहती है। त्रिफला को पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इससे अपनी आंखों को धोएं। इससे आंखे स्वस्थ रहेगी। साथ आंखों पर लगा चश्मा भी उतर जाएगा।

गाय के दूध से बने घी से कान के पिछले हिस्से में रोजाना मसाज करें। इससे आंखों की रोशनी बढ़ती है। कैस्टर ऑयल, ठंडा दूध, गुलाब जल या कच्चे आलू के रस से रोजाना आंखों की मसाज करें। सुबह घास पर 10-15 मिनट नंगे पैर चलें और अनुलोम-विलोम प्रणायाम करें।

ये भी पढ़े: अगले साल से बंद होने जा रही है मोदी सरकार की ये स्कीम, जल्दी उठाएं लाभ

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए जरूरी टिप्स

  • आंखों में रोजाना पानी से छिंटे मारे
  • कम्‍प्यूटर या लैपटॉप पर काम करने वाले लोग एंटी ग्लेयर लैंस चश्मा लगाएं।
  • एक टक देखने की बजाए पलकों को बार-बार झपकाएं।
  • दोनों हथेलियों को आपस में रगड़ें और आंखों को कुछ देर के लिए बंद कर लें। दिन में 3-4 बार ऐसा करें।
  • अपनी डाइट में हरी सब्जियां, फल, नट्स आदि अधिक लें।0002
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com