न्यूज़ डेस्क
सभी दिवाली की तैयारियों में बड़ी धूमधाम से लगे हुए हैं, लोग घरों की तैयारियों से लेकर उसको सजाने तक के लिए तरह तरह के तरीके अपना रहे है। साथ ही लोग सोचा रहे होंगे कि इस दिवाली क्या खास बनाया जाये। किस तरह के फ़ूड को बनाकर इस दिवाली को खास बनाया जा सकता है।
दिवाली हर किसी के लिए खास होती है। ऐसे में दिवाली के दिन लोगों के घरों में मेहमान भी आते है। और अगर आप सोच रहे है कि कुछ स्पेशल बनाकर मेहमानों को खुश कर दी जाये। तो हम लाए हैं आपके लिए ऐसे कुछ स्वादिष्ट फूड्स जो आपकी दिवाली को खास बना देंगे।
अखरोट के साथ खजूर की बनाये खीर
अगर आपको दिवाली में कुछ स्पेशल बनाना है और आप जल्दी बनाना चाह रहे है तो इस खीर को आप झटपट तैयार कर सकते है जो आपके मीठा खाने की क्रेविंग को कम कर सकता है। खजूर की नैचुरल मिठास और अखरोट का क्रंची स्वाद इसको और भी स्वादिष्ट बना देते हैं।
बनाये किमामी सेवइयां
सेवइयां रमजान के मौके पर खास तौर से बनाया जाने वाली एक बहुत ही स्वादिष्ट डिजर्ट है। किमामी सेवइयां में लोट्स सीड्स, बादाम, नारियल, काजू, किशमिश, दूध, खोया और चीनी डालकर बना सकते है। इसके बाद इसे नट्स और इलाइची से गार्निश करके सर्व करें।
हरा मसाला कबाब
दिवाली पर घर आया कोई भी मेहमान आपके घर से भूखा नहीं जाएगा। भला पालक, मटर, धनिया और आलू से बने इस चटपटे और हेल्दी स्नैक्स को कोई न कैसे कह सकता है!आपके मेहमान बिना इसे खाए रह नहीं पाएंगे।