जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन पूरे देश के लिए गर्व का भाव पैदा करेगा. यह विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन रेलयात्रियों को एयरपोर्ट जैसा अहसास कराएगा. इस स्टेशन पर न कहीं भीड़ होगी न कहीं गंदगी नज़र आयेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी 15 नवम्बर को इसका उद्घाटन करने आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हर वह सुविधा उपलब्ध होगी जो किसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिलती है. रेलवे स्टेशन पर दो बड़े इंट्री गेट बनाये गए हैं ताकि कहीं भीड़ का माहौल न बने. यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर लगाये गए हैं. स्टेशन पर 700 यात्रियों के लिए ऐसा प्रतीक्षालय बनाया गया है जहाँ बैठकर यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा के साथ मनोरंजन भी कर सकते हैं. यहीं पर बड़े से डिस्प्ले पर ट्रेनों की आवाजाही भी देखी जा सकती है.
हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर फ़ूड रेस्टोरेंट, रिटायरिंग रूम, डारमेट्री, वीआईपी लाउंज भी है. सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर नज़र रखने का इंतजाम है. आग लगने या किसी भी आपदा से तत्काल निबटने के इंतजाम भी हैं. सुरक्षा की नज़र से कोई भी कसर नहीं छोड़ी गई है. यह स्टेशन सोलर इनर्जी से संचालित होगा. हबीबगंज स्टेशन से रोजाना करीब 80 ट्रेनें गुज़रती हैं.
यह भी पढ़ें : इस मुफ्ती ने निकाहनामे में किया यह बदलाव तो सभी ने कहा कि अच्छा है
यह भी पढ़ें : गोरखपुर के डॉक्टर से माँगी गई दो करोड़ की रंगदारी
यह भी पढ़ें : अपर महाधिवक्ता की नियुक्ति के साथ ही पंजाब में खुला विवाद का नया पिटारा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली