जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते मथुरा और वृन्दावन में मन्दिरों के दर्शन के लिए जाने वालों का सफ़र और भी आरामदायक बनाने की तैयारी है. इस रास्ते पर 75 मीटर चौड़ा सिक्स लेन का एक नया एक्सप्रेस वे बनाने का खाका तैयार कर लिया गया है. यमुना अथारिटी इस एक्सप्रेस वे को तैयार करेगी.
यह नया एक्सप्रेस वे बन जाने के बाद मथुरा और वृन्दावन जाने वालों को एक तरफ आरामदायक सफ़र मिलेगा तो दूसरी तरफ उनका वक्त भी बचेगा. इसी रास्ते से गुज़रकर लोग कम वक्त में जेवर एयरपोर्ट भी पहुँच जायेंगे.
इस एक्सप्रेस वे के अलावा यमुना एक्सप्रेस वे के पास वृन्दावन हेरिटेज कारीडोर बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है. इस कारीडोर में नन्दगांव, गोकुल और बरसाना के नाम से तीन गाँव बसाए जायेंगे. इसमें राधा-कृष्ण की लीलाएं देखने को मिलेंगी. इन गाँवों में पानी के कुंड और भागवत कथा वाचनालय बनाए जायेंगे. चौबीसों घंटे यहाँ पर भागवत कथा सुनाई देती रहेगी. यमुना के तट पर दर्शनीय रिवर फ्रंट बनाया जायेगा. यह तीन गाँव इतने मनोहारी होंगे कि यहाँ आने वाले पर्यटक कम से कम 24 घंटे यहाँ गुज़ारने को मजबूर हो जायेंगे.
यहाँ आने वाले पर्यटक भगवान श्रीकृष्ण के द्वापरयुग के इतिहास को समझेंगे. लाईट एंड साउंड शो के ज़रिये कृष्ण लीलाएं देखने को मिलेंगी. लाईट एंड साउंड शो सिर्फ रात में ही हो सकता है इसलिए यहाँ आने वाले पर्यटक पहले से ही तय करके आयेंगे कि उन्हें रात में रुककर लाईट एंड साउंड शो देखना है. इस व्यवस्था से यूपी के धार्मिक पर्यटन को भी चार चाँद लग जायेंगे.
धार्मिक पर्यटन के लिए आने वालों के लिए होटल और रिजार्ट बनाने की योजना भी तैयार की गई है ताकि लोगों को ठहरने मेक दिक्कत न हो. राया सिटी के नाम से विकसित होने वाले इस इलाके में लोगों के लिए रोज़गार की संभावनाएं भी बनेंगी.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी गोरखपुर को देने जा रहे हैं एक बड़ी सौगात
यह भी पढ़ें : यूपी में पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन जल्द, सीएम योगी ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट बैठक में इन 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर