जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले रिषभ पंत के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नामित किया।
हालांकि पंत के साथ इंग्लैंड के कप्तान जो रुट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को शामिल किया गया है। आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष तथा महिला खिलाड़ी को लेकर बड़ी घोषणा हाल में की है।
आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार देने का ऐलान किया है। महिला क्रिकेटरों में पाकिस्तान की डायना बेग और दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल तथा मारिजेन केप को इस मासिक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
बेग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली. उन्होंने एक वनडे सीरीज में 9 विकेट चटकाए और सबसे सफल गेंदबाज रहीं। 23 वर्षीय पंत ने ऑस्ट्रलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था।
आखिरी टेस्ट में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 89 रन की पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलायी।
सिडनी टेस्ट में 97 तथा चौथे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में नाबाद 89 रन बनाए थे जिसकी बदौलत टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
https://twitter.com/ICC/status/1356517369233854465?s=20