जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ वनडे और चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को कर दिया गया है। इस टीम में कई प्रतिभावान खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। इस टीम में राहुल द्रविड़ के बेटे समित को मौका दिया गया है जबकि यूपी के उभरते हुए खिलाड़ी आदित्या सिंह को शामिल किया गया है। यूपी की तरफ आदित्या सिंह एकलौते खिलाड़ी है, जिनका चयन हुआ है।
चार दिवसीय सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्य पंड्या, विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान
- अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 6 मैच 38 विकेट
- अंडर-16 उच्च प्रदर्शन एनसीए सीज़न – 2024 यू – 19 कूच बिहार ट्रॉफी 7 मैच 26 विकेट
- जेडसीए कैंप इंटर एनसीए एक दिवसीय टूर्नामेंट 5 मैच 15 विकेट
एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम: रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युद्धज गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राज अवत, मोहम्मद एनान.