जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान बहुत जल्द किया जा सकता है। बीसीसीआई से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कई खिलाडिय़ों को आराम दिया जा सकता है।
जानकारी यहां तक मिल रही है कि इस टीम में रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। इसके आलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान केएल राहुल , मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाडिय़ों को आराम देने का मन बीसीसीआई बनाया है।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया की कमान किस खिलाड़ी को दी जा सकती है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार शिखर धवन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है।
सेलेक्शन कमेटी पंत को आराम देने का मन बना रही है। हार्दिक पांड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू और फिर आयरलैंड के दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी देने को लेकर चर्चा हो रही है।
चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए प्रमुख खिलाडिय़ों को इस सीरीज से बाहर रखना चाहते हैं। तिलक वर्मा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान को मौका मिल सकता है, जबकि शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।
दक्षिण अफीका के खिलाफ टी-20 सीरीज जून को शुरू होगी जिसका पहला मैच नई दिल्ली और बाकी मैच क्रमशः कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। आईपीएल 2022 के लीग चरण के आखिरी दिन 22 मई को मुंबई में दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किए जाने की संभावना है।