जुबिली स्पेशल डेस्क
मेलबर्न। कोरोना की वजह से खेलों की दुनिया में काफी समय से ब्रेक लगा हुआ है। हालांकि क्रिकेट, फुटबॉल और टेनिस के खेल कोरोना काल में ही दोबारा शुरू हो गए थे।
हालांकि दर्शकों के बगैर इन खेलों को आयोजित किया जा रहा था। अब दूसरे खेल भी पूरी तरह से शुरू हो गए है लेकिन कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है। हाल में बैडमिंटन की बड़ी प्रतियोगिता के दौरान कई खिलाड़ी कोरोना की जद में आ गए थे।
अब टेनिस की दुनिया से भी बड़ी खबर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट शुरू होने वाला है लेकिन यहां पहुंची स्पेन की टेनिस खिलाड़ी पाउला बेडोसा कोरोना संक्रमित पायी गयी है।
हालांकि पाउला कोरोना की वजह से पिछले कुछ दिनों से पृथकवास में थी। पाउला ने ट्विटर पर अपने कोविड-19 जांच में पॉजिटिव होने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ही वह अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और कुछ लक्षण भी नजर आ रहे थे। ऐसे में अब मैं डॉक्टरों की सलाह मानते हुए जल्द से जल्द उबरने की कोशिश करूंगी। मुझे पृथकवास के लिए हेल्थ होटल में ले जाया गया है जहां मेरा इलाज जारी है।
https://twitter.com/paulabadosa/status/1352387658199273481?s=20