जुबिली स्पेशल डेस्क
तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के नए सीएम के तौर पर शपथ ले ली है। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह की एक तस्वीर सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है।
चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी एक बार फिर गर्मजोशी के साथ मिले. चंद्रबाबू नायडू ने जैसे ही सीएम पद की शपत ली तो पीएम मोदी ने उनके लिए तालियां बजाईं।
इस दौरान देखा ज सकता है कि चंद्रबाबू नायडू जैसे ही शपथ लेने के बाद पोडियम से उतरे और फिर पीएम मोदी की तरफ चले गए और नायडू पीएम मोदी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैरों की तरफ झुके लेकिन इससे पहले की वह उनके पैर छू पाते।
पीएम मोदी ने उन्हें रोका और अपने गले से लगा लिया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर से लग रहा है कि दोनों के रिश्तों में फिर से मजबूती आ गई है और उनके समर्थन से मोदी सरकार असानी से चल सकेंगी।