जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में योगी और अखिलेश एक दूसरे पर अक्सर निशाना साधते रहते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
ये तस्वीर बेहद खास है इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। योगी के साथ अखिलेश यादव की ये तस्वीर उस समय वायरल हुई जब समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान 27 महीने के बाद शुक्रवार को सीतापुर जेल से बाहर आ रहे थे लेकिन वहां पर उनके स्वागत के लिए अखिलेश यादव मौजूद नहीं थे बल्कि उनके चाचा शिवपाल यादव मौजूद थे।
दूसरी ओर सियासत के दो बड़े चेहरे एक साथ नजर आये और मौका था यूपी के विधानसभा में ई-विधानसभा सिस्टम लागू करने का। इस कार्यक्रम की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विधानसभा स्पीकर के कार्यालय में ओम बिड़ला के साथ योगी, अखिलेश, बृजेश पाठक एक साथ बैठक कर चाय-नास्ता कर रहे थे, उसी दौरान ये तस्वीर क्लिक की गई और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दी गई है।ओम बिड़ला ने यूपी में ‘ई-विधान’ व्यवस्था को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को धन्यवाद भी दिया।
सपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे. ऐसे में मुख्यमंत्री ने अखिलेश को भी धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि हम जनता के हितों के लिए मिलकर कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें : लालू के 17 ठिकानों पर CBI का छापा, दर्ज हुआ एक और केस
यह भी पढ़ें : निठारी कांड के अभियुक्तों की सज़ा का एलान, सुरेन्द्र कोली को सजाये मौत
यह भी पढ़ें : जेल से रिहा हुए सपा नेता आजम खान, मिलने पहुंचे शिवपाल
उन्होंने कहा कि विपक्ष के द्वारा उठाये गए सवाल आलोचनात्मक जरूर होते हैं, लेकिन ये सीधे 25 करोड़ जनता के हित के लिए भी होते हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा को देखकर उन्हें तो लगा कि जैसे यह कोई आईटी सेंटर हो. इसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष और राज्य सरकार को बधाई दी।
यह भी पढ़ें : जानकारों ने क्यों कहा-क्या यूक्रेन युद्ध में रूस की हार हो गई है?
यह भी पढ़ें : …तो गुजरात और हिमाचल में भी डूबेगी कांग्रेस की लुटिया!
यह भी पढ़ें : सैन्य बलों को आरटीआई के दायरे से बाहर रखने की तैयारी