जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कोरोना वायरस लगातार खतरनाक हो रहा है। सरकार ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक करने का कदम उठाया था लेकिन इससे कोरोना कम होने के बजाये और तेजी पकड़ ली है। आलम तो यह है कि 456,183 लोग कोरोना की चपेट में है जबकि 14,476 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। कोरोना से बचना है तो लोगों को घर पर रहने के लिए कहा जा रहा है।
इतना ही नहीं लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है लेकिन लोग अपनी जान जोखिम डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला अलीगढ़ स्टेशन पर देखने को मिला जब है। ईंट के भट्टों में काम करने वाले सैकड़ों मजदूर अपने परिवार समेत अलीगढ़ और उसके आस-पास के जिलों से बिहार के लिए ट्रेन पकडऩे पहुंचे थे लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इन लोगों पर कोरोना को लेकर किसी तरह का डर नजर नहीं आ रहा है। स्टेशन पर देखा जा सकता है कि औरतों और बच्चों समेत सैकड़ों मजदूर एक साथ जमा हो गए है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने इसे रोकने के लिए कदम नहीं उठाया है।
यह भी पढ़ें : अब पैसा रहेगा सुरक्षित, को-ऑपरेटिव बैंक पर नजर रखेगा RBI
यह भी पढ़ें : उपचुनाव जीतना है तो रेड ज़ोन को ग्रीन ज़ोन में बदलें
यह भी पढ़ें : ‘मध्य प्रदेश में कोरोना इंफेक्शन की ग्रोथ रेट सबसे कम’
इस पूरे मामले पर ट्रेन को झंडी दिखाने हाथरस के बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि जब भीड़ ज्यादा होती है और जगह कम होती है तो इस तरह की घटना सामने आती है. हम स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की सेना को मिली पूरी आजादी
ये भी पढ़े: यूपी पुलिस ने पैदल जा रहे आठ हज़ार लोगों का कर दिया चालान
वरिष्ठ सरकारी अधिकारी कुलदेव सिंह ने कहा कि ये ट्रेनें बिहार के गया के लिए जा रही हैं. हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं। पर मजदूरों के पास बहुत सा सामान है और उनके साथ परिवार भी है।
हमने ट्रेनों को सैनेटाइज किया है। बता दें कि यूपी में लगातार कोरोना बढ़ रहा है। योगी कोरोना को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कह रहे हैं लेकिन लोगों पर इसका खास असर होता नहीं दिख रहा है।