जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के एम्स में कोरोना की पहली डोज लगवाया। कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर भी सामने आई है, जो तेजी से वायरल हो रही है।
जो तस्वीर वायरल हुई है उसमें टीका लगवाते समय पीएम मोदी के कंधे पर असमिया गमछा था और मास्क उन्होंने हाथ में पकड़ रखा था। उनकी यह तस्वीर देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें कैमराजीवी कह कर बुला रहे हैं।
सोमवार को एम्स में पुदुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने सुबह 6.25 बजे पीएम मोदी को भारत बायोटेक की ष्टश ङ्कड्ड&द्बठ्ठ का डोज दिया। इसकी दूसरी डोज प्रधानमंत्री को 28 दिन बाद लगाई जाएगी।
वैक्सीन लगवाते समय की तस्वीर खुद पीएम ने अपने ट्विटर से शेयर की है, जिस पर यूजर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “फोटो खिंचवाने के लिए मास्क निकालना जरूरी है?? वाकई हमारे देश का प्रधानमंत्री कैमराजीवी है।”
फ़ोटो खिंचवाने के लिए मास्क निकालना जरूरी है?? वाकई हमारे देश का प्रधानमंत्री कैमराजीवी है😜😜💉💉
— Manzar Siddiqui 🇮🇳 (@ManzarKne) March 1, 2021
पुड्डुचेरी की नर्स ने टीका लगाया। पीछे खड़ी नर्स केरल की है। गले में असम का गमछा। वेशभूषा बंगाल की। इस बन्दा के नस नस में राजनीति है,फ़ोटो खिंचवाने के लिए मास्क निकालना जरूरी है?? वाकई हमारे देश का प्रधानमंत्री कैमराजीवी है😜😜💉💉
— Manzar Siddiqui 🇮🇳 (@ManzarKne) March 1, 2021
डांस ऑफ डेमॉक्रसी नाम के एक यूजर ने लिखा “ये देखिये ‘कैमराजीवी’.. फोटो का इतना शौक है कि चाचा ने मास्क भी नहीं पहना।”
ये भी पढ़े : फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, यहां जाने नई लिस्ट
ये भी पढ़े : 120 सालों में दूसरी बार रही सबसे गर्म फरवरी
ये भी पढ़े : क्या इस स्टार की मौत में उद्धव के मंत्री का है हाथ
वहीं अनु नाम के एक यूजर ने लिखा “समझदार लोग कोरोना प्रोटोकाल को फॉलो करते हैं और मास्क पहनते हैं और क्या आप लोगों ने असमिया गमछा देखा?”
मोदी की इस तस्वीर पर कांग्रेस की एक विधायक शकुंतला साहू ने लिखा “साहेब अपको एक नहीं तीनों वैक्सीन को एक साथ लेना था।”
एक अन्य यूजर ने लिखा “सबसे अधिक नोबेल पुरस्कार विजेता बंगाल से आते हैं और सबसे अधिक बैंक लुटेरे गुजरात से।” तो वहीं एक और यूजर ने लिखा “वाह मोदीजी वाह आप वहां भी कैमरा लेकर चले गए। गजब आदमी हो।”
वहीं कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, “कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेजी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है। जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं, मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं। साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं।”
ये भी पढ़े : मोदी की तारीफ में क्या बोले आजाद?
ये भी पढ़े : राम मंदिर निर्माण : अब तक इतने करोड़ इकट्ठा हुआ चंदा
मोदी के इस कदम की कई नेताओं ने तारीफ की है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संकट के दौर में देश की अगुवाई कर रहे हैं और प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाकर देश को संदेश दिया है कि वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है। वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की ओर से भी ट्वीट किया गया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की डोज लेकर देश को संदेश दिया है और वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया है।
ये भी पढ़े : खाने पीने की चीजों में की मिलावट तो भुगतना होगा ये अंजाम
ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
वहीं शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। प्रियंका ने ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी ने कोवैक्सीन का टीका लगवाया, जो अच्छी खबर है। इससे सभी तरह की शंकाएं दूर होंगी और लोग इस वैक्सीन को लगवाएंगे।