जुबिली न्यूज डेस्क
देश मे एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है।
इस बीच बिहार के मधेपुरा जिले में एक शख्स ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की 11 डोज ली है।
पुरैनी के रहने वाले 84 साल के ब्रह्मदेव मंडल का दावा है कि जब से उन्होंने वैक्सीन लेनी शुरू की है, वे कभी बीमार नहीं पड़े हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।
Bihar: 84-year-old Brahamdev Mandal, a resident of the Puraini area of Madhepura district, claims that he has taken 11 doses of Covid vaccine
“I never fell ill since I started taking the vaccine and my health has started to improve,” says Brahamdev pic.twitter.com/A23E690A4W
— ANI (@ANI) January 6, 2022
वहीं दूसरी ओर मंडल के इस दावे के बाद से सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे उन्हें वैक्सीन की 11 डोज दे दी गई, जबकि दो डोज से ज्यादा नहीं देना है।
यह भी पढ़ें : PM security breach : बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द
यह भी पढ़ें : अब हिंदू महिलाओं के खिलाफ Telegram पर उगला जा रहा जहर
मधेपुरा के सिविल सर्जन डॉक्टर अमरेंद्र प्रताप शाही ने कहा कि उनका दावा सच है या गलत ये जाँच का विषय है।
Whether his claims are true or false is a matter of investigation. We will check the hospital records & take action against the persons involved in the matter if his claims are found to be true: Dr Amarendra Pratap Shahi, Civil Surgeon, Madhepura pic.twitter.com/FCs5qOAZQR
— ANI (@ANI) January 6, 2022
डॉ. शाही ने कहा कि अस्पताल के रिकॉर्ड की जांच होगी और उनका दावा सच पाया गया तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस समय भारत में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है और बुधवार को देश में 90 हजार से भी अधिक संक्रमण के नए मामले दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें : PM security breach : बैकफुट पर पंजाब सरकार, जांच के लिए बनाई हाई लेवल कमिटी
यह भी पढ़ें : भारत में एक दिन में आए कोरोना के 90 हजार मामले, 325 की मौत
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 10 जनवरी से तीसरी डोज दी जाएगी। अभी तक भारत में दो ही डोज की अनुमति है। तीन जनवरी से 15-18 आयुवर्ग के बच्चों को भी वैक्सीन दी जा रही है।