जुबिली न्यूज डेस्क
बारिश के मौसम में परिवार व दोस्तों के साथ घूमने जाना बेहद ही अच्छा लगता हैं ।बारिश में घूमने का एक अलग ही आनंद है। अगर आपको हरियाली और जानवरों से लगाव है तो नेशनल पार्क से बेहतर आपके लिए और कुछ नहीं हो सकता। वहां आपको वाइल्ड लाइफ के ऐसे अनूठे नजारे देखने को मिलेंगे जो शायद ही आपने पहले कभी देखें हों।चलिए जानते हैं सतपुड़ा नेशनल पार्क में आपके लिए क्या होगा खास।
बता दे सतपुड़ा नेशनल पार्क आपके लिए बेस्ट आप्शन रहेगा। इस मौसम में नेशनल पार्क के जानवर भी अपनी गुफा से बाहर आकर प्रकृति का मजा लेते हैं ऐसे में आपका उन्हें देख पाना भी आसान हो जाएगा। वैसे तो नेशनल पार्क देखने का बेस्ट टाइम अप्रैल से सितंबर तक का होता है लेकिन बारिश के मौसम में पार्क की खूबसूरती देखते ही बनती है।
मध्य प्रदेश स्थित सतपुड़ा नेशनल पार्क भारत का एक मात्र ऐसा पार्क है जहां आप पैदल चलते हुए जंगल का मजा ले सकते है। जब आप पैदल जंगल को एक्सप्लोर करेंगे तो कई तरह के जानवर आसानी से देखने को मिल जाएंगे। वॉकिंग सफारी करते हुए आपका एक्ससाइटमेंट भी काफी हाई रहता है।
ये भी पढ़ें-यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 32 फीसदी बढ़ा
मोबाइल कैंप की सुविधा
सतपुड़ा नेशनल पार्क में आपको मोबाइल कैंप की सुविधा भी दी जाती है। यह एक मात्र ऐसा पार्क है जहां कैंप लगाना संभव है। मोबाइल कैंप नदी के किनारे या जंगल के पीक पर लगाया जाता है। यह वॉक-इन-टेंट काफी विशाल होते हैं जिसमें कैंप बैड और बाथरूम टेंट शामिल होता है। नेशनल पार्क अपने आप में ही इतने बड़े एरिया में फैला है कि आप चलते-चलते थक जाएंगे लेकिन पूरा पार्क विजिट नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें-कोरोना के बाद डेंगू का कहर जारी, इन क्षेत्रों में बुखार का खतरा अधिक