जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर देवास जिले में पुलिस ने आधी रात को कंजड़ों के डेरों पर अचानक से हमला बोला. कंजड़ों के 16 डेरे ढहा दिए गए. पुलिस की अचानक से हुई इतनी बड़ी कार्रवाई की उम्मीद कंजड़ों को भी नहीं थी. पुलिस की इस छापामार कार्रवाई जिसे आपरेशन प्रहार नाम दिया गया था में एक दर्जन फरार बदमाश पकड़ में आ गए. इसके साथी ही एक बड़ी बात यह है कि इन डेरों से चोरी का करीब पांच करोड़ रुपये का सामान बरामद हुआ.
मध्य प्रदेश में कंजड़ों के खिलाफ हुए अब तक के सबसे बड़े इस आपरेशन में एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह के साथ-साथ दो अपर पुलिस अधीक्षक, आठ डिप्टी एसपी, 24 थानाध्यक्ष और 400 सिपाहियों को लगाया गया था. पुलिस ने इस आपरेशन के दौरान ड्रोन कैमरों के अलावा बॉडी वर्म कैमरों का भी इस्तेमाल हुआ. पुलिस के अचानक हुए इस धावे से कंजरों के डेरे से 100 से ज्यादा बाइक, एक दर्जन कारें, दर्जनों फ्रिज, मोबाइल फोन, कपड़े, जूते और ट्रक कटिंग का सामान मिला.
यह भी पढ़ें : 20 दिन पहले ही प्रेमिका बनी थी पत्नी, अचानक क्या हुआ कि उसने कर लिया सुसाइड
यह भी पढ़ें : आर्थिक अपराधों पर अंकुश के लिए योगी सरकार उठायेगी यह कदम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल