जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार की राजधानी पटना में कार्यरत सीडीपीओ ज्योति कुमारी सिर्फ दस साल की सरकारी नौकरी में करोड़पति बन गई हैं. पटना के आरपीएस मोड पर करोड़ों रुपये कीमत का फ़्लैट खरीद लिया तो वह जांच इकाइयों की नज़रों में आ गईं. आय से अधिक सम्पत्ति मामले में उनके खिलाफ मामला बनता नज़र आया तो स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने उनके खिलाफ निगरानी कोर्ट के थाने में मामला दर्ज कराने के बाद उनके फ़्लैट पर छापा मार दिया.
अदालत के सर्च वारंट के आधार पर शुरू हुई छापे की कार्रवाई में उनके आवास से नगद साढ़े चार लाख रुपये बरामद हुए हैं. ज्योति कुमारी के पति वकील हैं लेकिन जांच में यह बात सामने आयी है कि उनकी आमदनी इतनी नहीं है जितनी सम्पत्ति ज्योति कुमारी के पास नज़र आ रही है.
ज्योति कुमारी के आवास पर छापेमारी शुरू हुई है. जांच एजेंसियों का मानना है कि जांच-पड़ताल और ज्योति कुमारी से पूछताछ के बाद अभी कई संपत्तियों का खुलासा हो सकता है. बिहार में जांच एजेंसियां सरकारी नौकरियां करने वाले ऐसे धन कुबेरों पर अपनी नज़रें गड़ाए हुए हैं जो बहुत कम समय में करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक बन गए.
यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा यमुना एक्सप्रेस वे
यह भी पढ़ें : स्टेट बैंक के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक भी घटाएगा अपनी ब्याज दरें
यह भी पढ़ें : अज़ीज़ कुरैशी का इल्जाम, सरकार आज़म खां की जान लेना चाहती है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी