जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस का खौफ अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। कोरोना वायरस के शुरुआती दौर में तो कोरोना का डर लोगों में इस कदर था कि लोग अपनों से ही दूरी बना रहे थे।
कोरोना के खौफ का एक मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स कोरोना के डर से शिकागो के ओ’हारे हवाई अड्डे पर तीन महीने तक छिपा रहा।
उस शख्स का कहना है कि उसने ऐसा कोरोना वायरस से बचने के लिए किया। आदित्य सिंह नाम का शख्स हवाई अड्डे के प्रतिबंधित सुरक्षा क्षेत्र में तीन महीने छिपा रहा।
कैलिफोर्निया के रहने वाले आदित्य सिंह पर गंभीर अपराध के तहत एयरपोर्ट के प्रतिबंधित क्षेत्र में गलत तरीके से दाखिल होने का आरोप लगाया गया है।
36 वर्षीय आदित्य सिंह ने पुलिस को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वह यात्रा करने से डर गया था। उस पर एयरपोर्ट के कर्मचारी का बैज चुराने का भी आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : जो बाइडेन के साथ भारत-अमेरिकी रिश्तों में नई करवट
वहीं इस मामले में जज ने कहा है कि अगर आदित्य जमानत के लिए एक हजार डॉलर देता है तो उसे छोड़ दिया जाएगा लेकिन उसे दोबारा एयरपोर्ट में दाखिल होने से रोक दिया है।
कुक काउंटी की जज सुजाना ओर्टिज ने चिंता जताते हुए कहा कि कोई सुरक्षित क्षेत्र में बिना किसी के पता चले इतने लंबे समय कैसे रह सकता है।
जज ने कहा, “अदालत ने इन तथ्यों और परिस्थितियों को कथित अवधि के लिए काफी चौंकाने वाला पाया है।” जज ने कहा, “हवाई अड्डे के एक सुरक्षित हिस्से में फर्जी बैज के साथ रहना खतरनाक है और लोगों की सुरक्षित हवाई यात्रा के लिए हवाई अड्डों का पूरी तरह से सुरक्षित होना जरूरी हैद्घ मुझे लगता है कि उन कथित आरोप से वह शख्स पूरे समुदाय के लिए खतरा है।”
कब हुआ कर्मचारियों को संदेह
सुनवाई के दौरान सरकारी वकील कैथलीन हगर्टी ने बताया कि यूनाइटेड एयरलाइंस के दो कर्मचारियों ने आदित्य सिंह को देखा और उन्हें शक हुआ। जब कर्मचारियों ने सिंह से पहचान पत्र दिखाने को कहा तो उसने ऑपरेशन मैनेजर का पहचान पत्र दिखाया, हालांकि मैनेजर ने अक्टूबर महीने में ही बैज के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
कर्मचारियों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : आठ दिन बाद जेल से रिहा हुए सोमनाथ भारती, जायेंगे सुप्रीम कोर्ट
यह भी पढ़ें : अब संसद की कैंटीन में सस्ता खाना नहीं खा सकेंगे सांसद
हगर्टी ने कहा कि सिंह ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह “कोविड-19 के कारण घर जाने को लेकर डर गया था।” सिंह ने बताया कि उसे बैज एयरपोर्ट पर मिला और अन्य यात्रियों द्वारा दिए गए भोजन के सहारे वह अपना पेट भर रहा था।
बचाव पक्ष के वकील कर्टनी स्मॉलवुड ने कहा कि यह साफ नहीं है कि लॉस एंजेलिस का रहने वाला सिंह शिकागो क्यों आया। स्मॉलवुड के अनुसार आदित्य बेरोजगार है और इस इलाके से उसका संबंध क्या है यह अस्पष्ट है। सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई। उसका कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
यह भी पढ़ें : अखिलेश बोले- ‘वेब सीरीज पर सरकार ‘तांडव’ मचा रही’
यह भी पढ़ें : अतिपिछड़ो को सहेजने की कवायद में जुटी यूपी कांग्रेस