जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के लिए महिला व पुरुष वर्ग में जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ी 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
पुरस्कार के लिए सामान्य व दिव्यांग एवं वेटरन वर्ग के लिए खेल कार्यालय में खिलाड़ी आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। यह जानकारी जिला खेल विभाग ने दी।
लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड के लिए इन खेलों में कर सकते है आवेदन
तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बाक्सिंग, कयाइंग एंड कैनोइंग, साइकिलिंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, रोइंग, शूटिंग, टेबल टेनिस, लान टेनिस, वॉलीबाल, भारोत्तोलन/बेस्टफिजिक, कुश्ती, ताइक्वाण्डो, याचिंग, गोल्फ, क्रिकेट, साफ्ट टेनिस, कराटे व वुशू।
ये है नियम
- ।- खिलाड़ी को उ0प्र0 का वास्तविक मूल निवासी होना चाहिए।
- 2- खिलाड़ी कम से कम लगातार 03 बार वर्ष 2022-23 के लिए (वर्ष 2020-24, 202-22 व 2022-23)
प्रदेशीय सीनियर टीम का सदस्य रहा हो और राष्ट्रीय खेल/राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप में भाग लिया हो और
साथ ही उस वर्ष में जिसके लिए पुरस्कृत किये जाने की सिफारिश की जाती है, उस वर्ष में उसके द्वारा पदक
अर्जित किया गया हो। - 3- यदि कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया हो तथा वह शासनादेश में उल्लिखित
अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं यथा-ओलम्पिक गेम्स, विश्व चैम्पियनशिप ,/ विश्व कप (04वर्ष के अन्तराल में आयोजित
होने पर) एशियन गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन चैम्पियनशिप एवं कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप (04वर्ष में 1 बार
आयोजित होने वाली), सैफ गेम्स में प्रतिभाग करता है, तो उसे भी पात्र माना जायेगा। - 4- खिलाड़ी को अपने आवेदन के साथ शपथ-पत्र (डोप टेस्ट) देना होगा कि वह कभी किसी प्रतियोगिता,/
चैम्पियनशिप व खेल आयोजन में मादक पदार्थों के सेवन में भागीदार नहीं रहा है और न ही इस प्रकरण में उसे
दोषी पाया गया है। - 5- आवेदनकर्ता यह भी शपथ प्रस्तुत करेगें कि वह मा. न्यायालय द्वारा किसी वाद में दोषी नहीं पाया गया है
और न ही वह यौन उत्पीड़न से सम्बंधित किसी आरोप में दोषी पाये गये हैं। - 6- एक व्यक्ति को एक ही बार पुरस्कृत किया जायेगा।
- 7- पुरस्कार मरणोपरान्त भी दिया जा सकता हैं।
- 8- सरकार किसी भी व्यक्ति का नाम पुरस्कृत स्पोर्ट्समैन की सूची से निरस्त कर सकती है और उस दिशा में
ऐसे व्यक्ति से उसको दी गई प्रतिमा तथा वर्तिलेख को वापस करने की अपेक्षा की जायेगी। इस प्रकार निरस्तता
अन्तिम होगी और उसके विरूद्ध कोई अपील नहीं की जा सकेगी। - 9- किसी सिफारिश के सम्बंध में किसी भी रूप में कन्वेसिंग (उपार्थना) करने से उस प्रविष्टि को अनर्ह
(disqualified ) ठहराया जा सकेगा। - 10 – राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप/राष्ट्रीय गेम्स में मात्र प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार हेतु पात्र
नहीं माना जायेगा। - लक्ष्मण /रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के वेटरन वर्ग के आवेदनकर्ताओं हेतु निर्धारित आयु सीमा 40 वर्ष
हैं। वेटरन वर्ग में जिस वर्ष के लिएं आवेदन किया जा रहा हैं, उस वर्ष 01 अप्रैल को खिलाड़ी की आयु 40 वर्ष या
उससे अधिक होने पर पात्रता मान्य होगी। वेटरन वर्ग में उपरोक्त निर्धारित खेलों में से किन्हीं दो खेलों के ऐसे वृद्ध (विटरन) महिला/पुरूष खिलाड़ी को लक्ष्मण/रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है, जिसके द्वारा सम्बंधित खेल में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप /अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं (अंको हेतु निर्धारित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप / आर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं) में महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करते हुए प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ाया गया हो।