जुबिली न्यूज डेस्क
राजधानी दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को धमकी मिली है. सोमवार को स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया. सुबह मेल चेक करने पर स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. स्कूल के आईडी पर मेल रात 11:38 बजे भेजा गया था. धमकी भरा मेल मिलने के बाद ज्यादातर स्कूलों ने बच्चों को घर भेज दिया.
स्कूलों को धमकी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस अग्निशमन विभाग, डॉग स्कयवाड और बम निरोधक दस्ती की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. स्कूलों की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
सभी स्कूलों को एक साथ अटैच कर Scottielanza@gmail.com आईडी से मेल किया गया था. मेल में लिखा है, “स्कूल की बिल्डिंग में बम प्लांट किए गए हैं. बम बहुत छोटे हैं. धमाके से बहुत लोग घायल हो सकते हैं. मेल भेजने वाले ने 30 हजार डॉलर की मांग भी की है.
सूत्रों के मुताबिक धमकी भरे मेल में KNR ग्रुप का नाम लिखा है. हाल ही में सोशल मीडिया एक्स से एयरलाइन को मिलने वाली थ्रेट के मामले में भी KNR ग्रुप का नाम सामने आया था.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एडिशनल सीपी संजय त्यागी का कहना है कि स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल की. स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया. मेल के सोर्स की जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़े-‘सूर्या 45’ से बाहर हुए एआर रहमान, इस संगीतकार ने किया रिप्लेस
दिल्ली पुलिस स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी तरीके से तैयार है. अभी तक मेल भेजने वाले की जानकारी सटीक पता नहीं चल सकी है. सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं. पुलिस सभी स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में है. अभिभावकों को आश्वस्त किया गया है कि दिल्ली पुलिस बच्चों की सुरक्षा के लिए तैयार है.