जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दूसरे नम्बर पर खड़े गुजरात के गोधरा शहर की आदम मस्जिद के प्रबंधन ने अपना एक फ्लोर कोविड केयर सेंटर के लिए दे दिया है. इस मस्जिद में अब तक नौ कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा चुका है.
जानकारी के अनुसार गोधरा की आदम मस्जिद में यह फ्लोर हज यात्रा पर जाने वाली महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था. इस फ्लोर पर महिलाओं की सभी सुविधाओं को ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है. यह आपदा का दौर है तो मस्जिद प्रबंधन ने इस फ्लोर को कोविड-19 अस्पताल के रूप में देने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें : रेलवे के आर्थिक हालात जर्जर, पेंशन देने लायक पैसे भी नहीं
यह भी पढ़ें : भाई की लाश को खोज दो, एक बार राखी तो बांध लूं…
यह भी पढ़ें : वेब सिरीज़ हनक में दिखेगी विकास दुबे के अपराधों की कहानी
यह भी पढ़ें : राजस्थान में ऊंट कब तक खड़ा रहेगा
गोधरा के जिला प्रशासन, सीएमओ और मस्जिद प्रबंधन की सहमति के बाद बनाए गए इस कोविड अस्पताल में 50 बेड की व्यवस्था की गई है. इस अस्पताल में 32 मरीजों को भर्ती करने की अनुमति है. 11 जुलाई को शुरू हुए इस अस्पताल में नौ लोगों का इलाज हो चुका है.