जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा मस्जिद पर लगे एक लाउड-स्पीकर की आवाज पर शिकायत की थी जिस पर खूब हल्ला मचा था। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने मस्जिद पर लगे लाउड-स्पीकर की आवाज कम करा दी थी।
ऐसा ही कम मामला और सामने आया है। इस बार मस्जिद पर लगे लाउड-स्पीकर की आवाज पर यूपी के एक मंत्री ने ऐतराज जताया है।
जी हां, उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ल ने भी मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर आपत्ति जताई है।
उन्होंने बलिया के डीएम को पत्र लिखकर मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : करीब 21 करोड़ में बिका जैक डोर्सी का पहला ट्वीट
यह भी पढ़ें : ‘ 2 बच्चे पैदा किए इसलिए कम राशन मिला, 20 करते तो ज्यादा मिलता’
मंत्री आनंद शुक्ल का कहना है कि लाउडस्पीकर पर अजान के शोर के कारण उनके योग, ध्यान, पूजा पाठ और शासकीय कार्यों में बाधा पैदा होती है।
राज्यमंत्री ने पत्र में सुप्रीम अदालत द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि वो स्वयं मस्जिद के लाउडस्पीकर से हो रहे ध्वनि प्रदूषण से परेशान हैं। हाईकोर्ट के आदेश के तहत बलिया शहर में लाउडस्पीकर की ध्वनि निर्धारित होनी चाहिए और अनावश्यक रूप से मस्जिदों पर लगाए गए लाउडस्पीकर को हटाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : असम चुनाव : भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ में सीएए का जिक्र नहीं
यह भी पढ़ें : पवार के दावे पर फिर उठा सवाल, देशमुख ने 15 फरवरी को…
यह भी पढ़ें : ग्वालियर में ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर में 13 की मौत
शुक्ल बलिया सदर क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने अपने दो पन्नों के पत्र में छात्र-छात्राओं का जिक्र करते हुए लिखा है कि मस्जिद से दिनभर होने वाली तकरीरों से उन्हें अनेक तरह की परेशानियां होती हैं।