जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। श्रीलंका के साथ जुलाई माह में भारत को तीन वन डे और टी-20 सीरीज खेलनी है। दरअसल भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाली है।
इसके साथ भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 18 जून से 22 जून को खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
4 अगस्त से इंग्लैंंड के खिलाफ सीरीज शुरू होगी लेकिन जुलाई माह में उसे कोई और सीरीज नहीं खेलनी है। ऐसे में बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि वह इस समय का इस्तेमाल श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन और कोच की भूमिका राहुल द्रविड़ हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार इंग्लैंड में दोबारा वापस जाने पर भारतीय टीम को 14 दिन तक क्वारेंटीन में रहना होगा। ऐसे में बीसीसीआई दूसरी टीम श्रीलंका भेज सकता है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि भारतीय टीम शीर्ष खिलाड़ियों के बिना जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।
कप्तान विराट कोहली, सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वे इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे होंगे।