स्पेशल डेस्क
पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है। इस वजह से सभी चीजें बंद थी लेकिन अब शराब की दुकानों को खोल दिया गया है लेकिन इस दौरान शराब की दुकानों को लेकर खूब विवाद देखने को मिल रहा है। काफी दिनों के बाद खुलने से एकाएक शराब की दुकानों पर भीड़ ज्यादा देखने को मिल रही है।
इतना ही नहीं शराब लेने के चक्कर में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है। इस बीच कर्नाटक में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए है।
यह भी पढ़ें : कोरोना : सिर्फ एक तिहाई प्रवासी मजदूरों को मिल रहा राहत घोषणाओं का फायदा
दरअसल यहां पर एक शख्स नशे में इतना धुत था कि उसने एक सांप को अपने दांतों से काट डाला। हालांकि उसकी जान केवल इसलिए बच गई क्योंकि साप जहरीला नहीं था। पूरा मामला कोलार जिले का बताया जा रहा है।
लॉकडाउन के बीच शराब की दुकान खुलने के बाद कुमार नामक शख्स ने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी और अपनी मोटर साइकिल से कही जा रहा था इस दौरान उसे सडक़ पर सांप नजर आया और उसने नशे की हालत में उसने सांप को फौरन पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : कोरोना काल : सरकारें नहीं स्वीकारेंगी कि कितने लोग भूख से मरे
इसके बाद सांप की गर्दन को कसके पकडक़र उसे दांत से काटकर टुकड़े-टुकड़े कर डाला। कुल मिलाकर देखा जाये तो लॉकडाउन के बीच जब से शराब की दुकानों को खोला गया तब से लगातार शराब की दुकानों पर एकाएक भीड़ देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : खुलासा : सड़कों का निर्माण बढ़ा तो लुप्त हो जाएंगे बाघ
आलम तो यह है कि शराब की चाहत में इन लोगों पर किसी तरह कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है। बारिश हो या फिर तूफान लेकिन शराब की ललक इन्हें नहीं रोक पा रही है।