जुबिली न्यूज डेस्क
हमारे हाथ-पैर की रेखाओं में भूत-भविष्य के कई राज छुपे होते हैं। जैसे हाथों की रेखाएं हमारे बारे में बहुत कुछ बताती हैं वैसे ही पैरों की रेखाएं भी हमारा भविष्य बताती हैं।
समुद्रशास्त्र में भी पैरों के तलवे की रेखाएं पढ़ कर भविष्य के बारे में बताया जाता है। अगर आप भी अपने पैरों की रेखाओं के जरिए अपना भविष्य चाहते हैं तो यह लेख आपकी मदद करेगा।
प्रेम विवाह
जिन लोगों के पैरों में तर्जनी उंगली में एक खड़ी रेखा होती है तो ऐसे लोगों का विवाह जल्दी होता है। इन लोगों अपने जीवनसाथी से प्रेम भी खूब मिलता है।
ये भी पढ़े: गुस्सैल और कंजूस होती हैं छोटी और पतली उंगली वाली महिलाएं
ये भी पढ़े: साल का अंतिम चंद्रग्रहण आपके जीवन पर क्या डालेगा असर
पैर में सांप या चूहां
समुद्र शास्त्र में पैर की बनावट या आकार भी बहुत कुछ बताती है। जिस महिला के पैर में सांप या चूहे के आकार की रेखा होती है उसका जीवन कष्टदायी होता है। इसके साथ ही समय-समय पर उसे धन हानि भी होती है।
मिलता है जीवन में सब सुख
आप अपने पैरों की रेखाओं से जान सकते हैं कि आप को जीवन कितना वैभवशाली होगा। अगर पैरों के मध्य से एक रेखा मध्यम उंगली तक जाए तो व्यक्ति को जीवन में सब सुख मिलते हैं। जिसके पैरों में यह रेखा होती है उसे धन-संपत्ति व औलाद सुख भी मिलता है।
ये भी पढ़े:बिना उबाले डिब्बाबंद दूध पीना कितना फायदेमंद?
ये भी पढ़े: आईएएस ट्रेनिंग सेंटर में हुआ है कुछ ऐसा कि मचा है बवाल
माला या चिंह देता है राजसुख
जिसके पैरों में दाएं ओर का घुमा हुआ चक्र का चिह्न होता है या माला अंकुश आदि चिह्न हो तो ऐसे व्यक्ति को राजसुख प्राप्त होता है।
पैरों में शंख या मछली
जिन लोगों के पैरों में शंख, चक्र, मछली का निशान होता है ऐसे व्यक्ति मंत्री पद व चल-अचल संपत्ति प्राप्त करते है।
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल : हिन्दू राष्ट्रवाद बनाम बांग्ला राष्ट्रवाद
ये भी पढ़े: Whatsapp में होने जा रहा है ये बदलाव, आपका जानना है बेहद जरूरी
स्वास्तिक का निशान
जिस व्यक्ति के पैर में ध्वज, छत्र, चक्र, स्वास्तिक, पद्म आदि चिह्न होता है वह सम्राट होता है।
ऐसे निशान से बनता है प्रधानमंत्री
जिन व्यक्तियों के पैरों में हाथी, घोड़ा, तोमर, पर्वत, अंकुश, स्तंभ, कुंडल, बिल्व, रथ या पैदी जैसे एक या अनेक चिह्न हों तो व्यक्ति प्रतिष्ठित उच्चाधिकारी या प्रधानमंत्री बनते हैं।
वहीं जिन लोगों के पैरों में जानवरों की आकृति जैसे कुत्ता, सियार, भैंसा, उल्लू या कौए जैसी आकृति होती है उनका जीवन काफी दुखदायी होता है। पैरों में जानवरों का निशान होना अच्छा नहीं माना जाता।
सूर्य या चंद्रमा
जिन लोगों के पैर में सूर्य, चन्द्र, नक्षत्र, पृथ्वी, चक्र, चामर, व्यंजन, तोरन, सिंह, छात्र, स्वस्तिक, पूर्ण, कुंभ, मकर, हंस, अंकुश, पद्म जैसे एक या एक से ज्यादा चिह्न हों तो व्यक्ति सौभाग्य, ऐश्वर्य, संपत्ति और जीवन के तमाम सुख प्राप्त करता है।
मुलायम तलवे
अगर आपके पैरों के तलवे नैचुरली मुलायम हैं तो आपका भविष्य उज्ज्वल है। ऐसे लोगों को जीवन में तमाम सुख बड़ी आसानी से मिल जाते हैं लेकिन अगर पैरों के तलवे काले हों तो धन की कमी रहती है साथ ही बीमारियां भी घेरे रहती हैं।