जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद आज़म खां को आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) ने पार्टी में शामिल होने का न्योता भेजा है. पिछले कुछ दिनों से यह ख़बरें छनकर आ रही हैं कि आजम खां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से खुश नहीं हैं. अगर यह खबरें सही हैं तो आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सीटें ढाई गुना बढ़ गईं लेकिन साथ ही शिवपाल सिंह यादव और आज़म खां के साथ तल्खियाँ भी बढ़ गईं. आज़म इतने लम्बे समय से जेल में हैं लेकिन जिस समाजवादी पार्टी को खड़ा करने में उन्होंने मुलायम सिंह यादव के साथ रात-दिन एक कर दिया वह पार्टी आज़म खां को इन्साफ दिलाने के लिए सड़क पर भी नहीं उतरी, इस बात का आज़म खां को बड़ा मलाल है.
आज़म खां की नाराजगी देखकर AIMIM ने वक्त का फायदा उठाने की कोशिश शुरू कर दी है. असदुद्दीन ओवैसी की हरी झंडी मिलने के बाद पार्टी प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आज़म खां को तीन पेज का ख़त लिखा है. इसमें लिखा है कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक समझती है. यही वजह है कि पिछले तीन सालों में अखिलेश यादव और उनके आसपास रहने वालों ने आज़म खां को इन्साफ दिलाने के लिए आवाज़ नहीं उठाई. AIMIM प्रवक्ता ने आज़म खां से कहा है कि ओवैसी साहब चाहते हैं कि आप पार्टी में शामिल होकर कार्यकर्ताओं की रहनुमाई करें और मुसलमानों को सियासी पहचान दिलाएं.
AIMIM प्रवक्ता ने आज़म खां से मुलाक़ात के लिए वक्त मांगा है. आज़म खां की तरफ से हां होते ही पार्टी के बड़े नेता सीतापुर जेल जाकर उनसे मुलाक़ात करेंगे. यही बड़े नेता उनसे पार्टी में शामिल होने का अनुरोध भी करेंगे.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट से आज़म खां को बड़ी राहत
यह भी पढ़ें : आज़म खां के इस सपने को तोड़ने जा रहा है योगी सरकार का बुल्डोज़र
यह भी पढ़ें : अज़ीज़ कुरैशी का इल्जाम, सरकार आज़म खां की जान लेना चाहती है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड