जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के प्रतिनिधि के रूप में सुशील पासी की नियुक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर को राहुल गांधी के दफ्तर ने फर्जी करार दिया है। दरअसल, एक पत्र के माध्यम से यह दावा किया गया था कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और बिहार के प्रभारी सुशील पासी को रायबरेली में अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। हालांकि, बाद में राहुल गांधी के कार्यालय ने इस खबर को नकारते हुए इसे पूरी तरह से झूठा बताया।
फर्जी लेटर का खुलासा:
सुशील कुमार पासी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और बिहार के प्रभारी हैं। उन्हें पिछले साल बिहार प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया था। हाल ही में उन्हें रायबरेली में सक्रिय देखा गया था, लेकिन इस बीच वायरल हुआ पत्र यह दावा करता था कि उन्हें राहुल गांधी का प्रतिनिधि बना दिया गया है, जो कि पूरी तरह से निराधार है। राहुल गांधी के दफ्तर ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कोई नियुक्ति नहीं की गई है और यह खबर गलत है।
सुशील पासी का राजनीतिक करियर:
सुशील पासी का राजनीतिक करियर समाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के उत्थान पर केंद्रित रहा है। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में रायबरेली की बछरावां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा और वह तीसरे स्थान पर रहे। इससे पहले भी उन्होंने यहां से चार बार निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें कभी भी जीत नहीं मिली। बछरावां की जनता ने हमेशा उन्हें विधायक बनाने से इंकार किया।
ये भी पढ़ें-परिसीमन को लेकर चेन्नई में हो रही बैठक में कौन-कौन होगा शामिल, जानें
यह वायरल खबर पूरी तरह से झूठी थी और राहुल गांधी के दफ्तर ने इसका खंडन किया है। सुशील पासी को राहुल गांधी का सांसद प्रतिनिधि बनाने की खबर फर्जी थी, और इस प्रकार के भ्रमित करने वाले संदेशों से बचने की आवश्यकता है।