जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेेस कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगी इसको लेकर कयासों का दौर जारी है। अखिलेश यादव लगातार कांग्रेस पर दबाव बना रहे हैं और कह रहे हैं कि जल्द लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर बात हो जानी चाहिए। इतना ही नहीं कांग्रेस को वो बेहद कम सीट देने की बात पहले ही कह चुके हैं।
हालांकि उनका एक ताजा बयान यूपी की राजनीति में चर्चा का केंद्र बन गया है। दरअसल अखिलेश यादव किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को बलिया में थे और बलिया में उन्होंने जो बयान दिया वो यूपी की राजनीति में एक बार फिर घमासान लाता हुआ दिख रहा है।
पत्रकारों ने जब अखिलेश यादव से पूछ लिया कि क्या वह उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होंगे तो उस पर जो अखिलेश यादव ने जवाब दिया है उसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो। अखिलेश यादव ने एक बार फिर कांग्रेस पर दबाव बनाते हुए कहा कि अगर इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारा हो जाएगा तो यात्रा में भी शामिल हो जाएंगे।
अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने पूछा कि जिस तरह से राहुल गांधी यहां न्याय यात्रा लेकर आ रहे हैं, क्या लगता है कि ये यात्रा कांग्रेस की यात्रा है या फिर इंडिया गठबंधन यात्रा है? इस पर अखिलेश यादव का जवाब काफी हैरान करने वाला रहा। उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बोल बल्कि अगर उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा पहुंचने के पहले सीटों का बंटवारा हो गया तो वो भी यात्रा में दिखाई देंगे लेकिन अगर सीटों का बटवारा नहीं हुआ तो सपा नहीं खड़ी दिखाई देगी।
अखिलेश यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि कहा, ‘सभी लोग खास करके सभी कैंडिडेट मजबूती के साथ उनकी यात्रा में खड़े दिखाई देंगे।
यानी अभी तो ये काँग्रेस की यात्रा है,और हमें उम्मीद है कि जितने भी विपक्ष के दल हैं, जो कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करके लडऩा चाहते हैं, यात्रा से पहले उनके बीच सभी प्रदेशों की सीट का बंटवारा हो जाएगा, जिससे लड़ाई और मजबूती से लड़ी जा सके। बता दें कि उत्तर प्रदेश में वो कांग्रेस को चार सीट देने को तैयार है लेकिन अभी तक कांग्रेस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।