जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बीजेपी में वरुण गांधी लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं वरुण गांधी अपनी पार्टी से काफी नाराज चल रहे हैं और कई मौकों पर अपनी पार्टी की आलोचना कर चुके हैं। ऐसे में कयास भी लगाये जा रहे हैं वो बहुत जल्द बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं।
अब सवाल है कि उनका अगला कदम क्या होगा। कयासों का दौर जारी है। हालांकि अब तक उन्होंने बीजेपी का साथ नहीं छोड़ा है और पार्टी में बने हुए है लेकिन अब वरुण गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। अब सवाल है कि उन्होंने किस सिलसिले में पत्र में लिखा है।
इस पत्र के जरिये उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान का मामला उठाया है। इस दौरान सीएम योगी से खास अपील की है। उन्होंने अपने लेटर के माध्यम से सीएम योगी से अपील की है कि किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए।
वरुण गांधी ने चिट्ठी में लिखा
वरुण गांधी ने चिट्ठी में लिखा, ‘आपको अवगत कराना है कि मेरे लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत-बहेड़ी में लगातार हो रही बेमौसम मूसलाधार बारिश के कारण किसानों की गेहूं की फसल के साथ अन्य फसलों का भी काफी नुकसान हुआ है। खासतौर पर गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है।
जिसकी वजह से अन्नदाता के ऊपर आर्थिक संकट आ गया है. इस दैवीय आपदा के कारण किसान को आर्थिक और मानसिक नुकसान पहुंचा है जिसकी वजह से अन्नदाता बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। इस स्थिति में किसानों के नुकसान का उचित आकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। जिससे अन्नदाता को राहत मिल सके।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से वरुण गांधी कड़े तेवर लगातार दिखा रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर अपनी सरकार को चुनौती दे डाली है। इसके आलावा विपक्ष की भी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अब देखना होगा कि वो किसी भी पार्टी में शामिल होते हैं या नहीं लेकिन कयासों का दौर लगाातर जारी है।