जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है जबकि गिरफ्तारी के बाद अब तक उनको जमानत तक नहीं मिली है। हालांकि केजरीवाल जेल से दिल्ली सरकार को चला रहे हैं तो दूसरी तरफ उनको हटाने की मांग भी तेज हो गई है।
बीजेपी लगतार उनको हटाने के लिए बोल रही है और नैतिक आधार पर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही है। वहीं अब दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक संदीप कुमार ने केजरीवाल को हटाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए मंगलवार का दिन उनकी रिहाई लेकर आ सकता है क्योंकि अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर मंगलवार को ही फैसला आना है।
जानकारी मिल रही है कि दिल्ली हाई कोर्ट में आज उनकी जमानत को लेकर सुनवाई हो सकती है और तीन अप्रैल को सुनवाई हुई थी और उसने अपने फैसला सुरक्षित रख लिया था और आज इस पर कोई फैसला आ सकता है। दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने हाईकोर्ट को बताया था कि कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी चुनावों के आधार पर गिरफ्तारी से ‘छूट’ का दावा नहीं कर सकते, क्योंकि कानून उनके और एक ‘आम आदमी’ के लिए समान रूप से लागू होता है।
बता दें कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में रहकर सरकार चला रहे हैं लेकिन विरोधियों को ये पसंद नहीं है और लगातार उनको हटाने की मांग कर रहे हैं जबकि केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वो इस्तीफा नहीं देगे। आम आदमी पार्टी केजरीवाल के साथ मजबूती से खड़ी नजर आ रही है। अब ये देखना होगा कि उनको राहत मिलती है या नहीं लेकिन आज का दिन उनके लिए काफी अहम है।