जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है और इस वक्त की बड़ी बे्रकिंग आ रही है। दरअसल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार जल्द की जूडीयू की कमान अपने हाथों में ले सकते हैं। दिल्ली में बैठक के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह साथ-साथ पहुंचे।
इससे पहले भी कयास लग रहे थे लेकिन अब उनके इस्तीफे से सारी स्थिति साफ हो गई है। अभी ये पता नहीं चल सका है कि ललन सिंह ने क्यों इस्तीफा दिया और इसके पीछे की क्या वजह रही। अब ये देखना होगा कि नीतीश कुमार अगला कदम क्या उठाते हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी की कमान अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में आ गई है। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि नीतीश कुमार जेडीयू के ब्रांड होंगे।
लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की भूमिका बड़ी हो सकती है क्येंकि इंडिया गठबंधन में उनकी प्रधानमंत्री पद की दावेदारी और मजबूत हो सकती है। ललन सिंह ने पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में कहा भी है कि आने वाले समय में चुनावी सक्रियता बढऩे के चलते उन्होंने अध्यक्ष पद से किनारा कर रहे हैं। इसका मतलब है कि अब नीतीश कुमार को और ज्यादा मजबूत करने की रणनीति अपनाई जा रही है।
वहीं ललन सिंह के विकेट गिरने की असली वजह कुछ और भी बतायी जा रही है। का जा रहा है कि वो हाल के दिनों में नीतीश कुमार से ज्यादा आरजेडी और लालू यादव के ज्यादा करीब हो गए थे।
इस वजह से नीतीश कुमार पसंद नहीं कर रहे थे और अंत में उनका विकेट गिरा दिया गया है। इतना ही नहीं नीतीश कुमार को लेकर वो इंडिया गठबंधन में ठीक से माहौल नहीं बना पाए। इसको लेकर जेडीयू में ही रार देखने को मिल रही थी।