Saturday - 26 October 2024 - 8:53 AM

भारतीय एथलीट दुती चंद पर इसलिए लगा 4 साल का बैन

  • धाविका Dutee Chand डोप टेस्ट में फेल लगा चार साल का प्रतिबंध
  • अपील करने के लिए मिला 21 दिन का समय 

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारतीय एथलीट दुती चंद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल दुती चंद को बैन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये प्रतिबंध चार साल का होगा।

अब सवाल है कि आखिर क्यों दुती चंद को बैन किया गया है। जानकारी मिल रही है कि डोपिंग की वजह से उनको बैन किया गया है। हाल में दुति चंद का टेस्ट किया गया था जिसमें सिलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलेटर पाया गया था।

इसके साथ ही दुती पर लगा चार साल का बैन जनवरी 2023 से माना जाएगा। इस तरह से खुद दुती चंद और भारत के लिए बड़ा झटका है।

दुती के इंटरनेशनल रिकॉर्ड पर नजर दौडय़े तो उन्होंने एशियन गेम्स 2018 में 100 मीटर और 200 मीटर में सोना जीता था जबकि नेशनल  स्तर पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

‘द ब्रिज’ में पब्लिश खबर की माने तो नाडा के अधिकारियों ने पिछले साल दुती का सैंपल लिया था। दुती के पहले सैंपल में एंडाराइन, ऑस्ट्राइन और लिंगनड्रोल पाया गया है जबकि दूसरे सैंपल में एंडाराइन और ऑस्ट्राइन मिला है।

PHOTO @SOCIAL MEDIA

इसके बाद दुती के पास बी सैंपल देने का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद उनको नेशनल एंडी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने इस साल जनवरी में सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि उनका टेस्ट पांच दिसंबर 2022 को लिया गया था। उनका ये टेस्ट भुवनेश्वर लिया गया था।

दुती चंद के प्रदर्शन पर एक नजर

  • दुती चंद ने एशियन गेम्स 2018 में सिल्वर मेडल जीता था
  • उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर में दो मेडल जीते
  • एशियन चैंपियंशिप 2013 में पुणे में ब्रॉन्ज मेडल जीता था
  • 2017 में भुवनेश्वर में भी ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं
  • दुती ने साउथ एशियन गेम्स 2016 में सिल्वर मेडल जीता था
  • इसके साथ-साथ 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था

कुल मिलाकर उनको बैन करने से भारत को बड़ा झटका लगा है। एशियन गेम्स में भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। चार साल बाद उनकी फिटनेस कैसी रहेगी ये भी सवालों के घेरे में हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com